बैडमिंटन दुनिया के मशहूर खेलों में से एक हैं और भारत में भी ये खेल समय के साथ काफी लोकप्रिय हुआ है। यही वजह है कि भारत में साल 2013 से आईपीएल की तर्ज पर प्रीमियर बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जा रहा है। पीबीएल की सबसे खास बात ये है कि इस लीग में भारत के साथ-साथ दुनिया के मशहूर और दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। इन्हीं में से एक हैं इंग्लैंड की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी गैब्रिएल एडकॉक जिन्होंने अपने पति क्रिस के साथ पीबीएल के पिछले सीजन में जलवा बिखेरा था। आइये जानते हैं गैब्रिएल एडकॉक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें……
गैब्रिएल एडकॉक इंग्लैंड की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। गैबी का जन्म 30 सितंबर 1990 को लीड्स में हुआ था।
गैब्रिएल एडकॉक
गैबी एडकॉक ने 10 साल की उम्र में स्कूल क्लब में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और 16 साल की उम्र में बैडमिंटन को पेशेवर तौर पर अपना लिया। गैबी बैडमिंटन की महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में भाग लेती हैं।
गैबी एडकॉक
गैबी ने साल 2007 में मारियाना एगाथंजेलो के साथ मिलकर यूरोपीय जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप की युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसी साल उन्होंने क्रिस एडकॉक के साथ मिलकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
गैबी एडकॉक
गैबी ने साल 2013 में बैंडमिंटन कोर्ट में अपने जोड़ीदार क्रिस एडकॉक के साथ शादी रचाई। इसी साल गैबी ने अपने पति के साथ मिलकर हॉंगकॉंग सुपर सीरीज में मिश्रित युगल स्पर्धा में भाग लिया और खिताब जीता।
गैबी और क्रिस एडकॉक
गैबी और उनके पति क्रिस एडकॉक की जोड़ी निजी जीवन के साथ-साथ बैडमिंटन में भी काफी सफल रही हैं। दोनों स्विस ओपन 2014 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
गैबी और क्रिस एडकॉक
गैबी और क्रिस एडकॉक की जोड़ी ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साल 2015 में भी ये जोड़ी बीडब्लूएफ सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल की चैंपियन बनीं।
गैबी और क्रिस एडकॉक
गैब्रिएल एडकॉक और उनके पति क्रिस प्रीमियर बैडमिंटन लीग में चेन्नई स्मैशर्स की ओर से खेलती हैं।
गैब्रिएल एडकॉक
गैब्रिएल एडकॉक सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।
गैब्रिएल एडकॉक
अपने पति के साथ फुर्सत के पल बिताती गैब्रिएल एडकॉक
गैब्रिएल एडकॉक
गैब्रिएल एडकॉक अपने खेल के अलावा अपनी खूबसूरती की वजह से भी बैंडमिंटन जगत में काफी लोकप्रिय हैं।
गैब्रिएल एडकॉक