अश्विनी पोनप्पा का नाम भारत के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों में लिया जाता है। यहां हम बात कर रहे हैं पोनप्पा के एक बेहद अहम मैच की। इस मैच में पोनप्पा का मुकाबला विश्व की धुरंधर बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार कैरोलिना मरीन से हुआ। पोनप्पा ने मरीन के सामने अच्छी शुरुआत की और पहला सेट जीता। लेकिन उसके बाद वो लड़खड़ा गईं और मरीन ने मैच 9-11, 11-5, 11-8 से अपने नाम किया।
