साल 2001 की ऑल इंग्लैण्ड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुलेला गोपीचंद की खिताबी जीत हर खेलप्रेमी के जेहन में कैद है। इस पूरे टूर्नामेंट में गोपीचंद ने जोरदार प्रदर्शन किया था। विरोधियों पर हावी होकर खेलते हुए गोपी ने खिताब जीता। चेन हांग के खिलाफ मैच में भी गोपी ने जोरदार खेल दिखाकर जीत हासिल की थी।
