साइना नेहवाल और पीवी सिंधू जैसे नाम के बीच ज्वाला गुट्टा ने भी भारतीय बैडमिंटन में अपनी खास जगह हासिल की है। 2010 वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दर्ज की गई जीत इस ग्लैमरस बैडमिंटन प्लेयर के करियर के यादगार लम्हों में से एक है। शानदार खेल और अश्विनी पोनप्पा के बेहतरीन साथ के दम पर गुट्टा ने ये कामयाबी हासिल की थी। 21-8, 21-10 के बड़े अंतर वाली ये जीत गुट्टा के लिए बेहद अहम रही।
