पीवी सिंधु ने कई मौकों पर यादगार प्रदर्शन कर फैन्स को खुश होने का मौका दिया है। ऐसा ही मौका रहा था साल 2015 का डेनमार्क ओपन। इस टूर्नामेंट में सिंधु ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका खेल किसी से कमतर नहीं रहा। इसी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु की भिड़ंत चीन की वांग यिहान से हुई। सिंधु ने मैच 21-18, 21-19 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
