2016 रियो ओलंपिक में भारत की तरफ से एक नाम की काफी चर्चा हुई। वो नाम था पीवी सिंधु। इस स्टार खिलाड़ी ने भारत के लिए बैडमिंटन में सिल्वर पदक जीत कर पूरे देश का सर गौरव से ऊपर किया. फाइनल मैच में भले वो हार गई थीं लेकिन उस मैच में भी उन्होंने खेल का जो जज़्बा और हौसला दिखाया वो काबिलेतारीफ था।
https://www.youtube.com/watch?v=OFztwC-RuD4