मलेशिया की वांग म्यू चू को हराकर साइना नेहवाल ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के गोल्ड पर कब्जा किया था। साइना के लिए ये मुकाबला काफी चुनौती भरा था, क्योंकि कोर्ट पर वांग की फुर्ती का जलवा पहले ही कई खिलाड़ी देख चुके थे। लेकिन साइना ने इस खिताबी मुकाबले में अपनी सटीक तकनीक और अटैकिंग गेम के दम पर मुकाबला 19-21, 23-21, 21-13 से अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ जैसे बड़े टूर्नामेंट में मिली ये जीत साइना के करियर की खास जीत में से एक रही।
