एक ओर भारतीय बैडमिंटन की इंटरनेशनल स्टार बनकर उभर रहीं साइना नेहवाल, तो दूसरी ओर तेजी से उभर रहीं प्रतिभावान पीवी सिंधू। हम बात कर रहे हैं 2013 की, जब ये दोनों खिलाड़ी इंडियन बैडमिंटन लीग में आमने-सामने थीं। खेल प्रेमियों के बीच इस मैच को लेकर खासा उत्साह था। साइना और सिंधू ने जोरदार खेल दिखाया, लेकिन जीत 21-19, 21-8 से साइना के हाथ लगी।
