पीवी सिंधु के लिए साल 2013 काफी खास रहा था। इस साल भारत सरकार के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया। साथ ही मकाऊ ओपन में उन्होंने खिताबी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-12 से हराया था। 37 मिनट चले मैच में एकतरफा जीत हासिल कर सिंधु ने अपनी प्रतिभा का सबूत दिया।
