एनबीए के लिए चयनित हुए भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह ने अपने बारे में एक मजेदार खुलासा किया है। लंबी कद काठी के इस खिलाड़ी ने बताया कि उसे अपने पैरों के माप के जूते खोजने में अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्हें अपने पैरों को रोकने के लिए डक्ट टेप की जरूरत पड़ती है। सतनाम सिंह को 22 नंबर के जूते आते हैं, जो भिन्न-भिन्न ब्रांड में अलग-अलग साइज़ के होते हैं। जिसकी वजह से उन्हें मुश्किल होती है।
बकौल सतनाम, “मेरे पैरों के माप के जूते नहीं मिलते हैं, इसलिए मैं उन्हें बीच से काट देता हूँ और फिर उन्हें डक्ट टेप से जोड़कर पहनता हूँ। ” इकॉनोमिक टाइम्स से बात करते हुए सतनाम ने बताया, “मेरे घर(पंजाब के बरनाला जिले के बल्लो के गाँव) के पास एक मोची है, जो मेरे लिए ये काम करता है। जब 14 वर्ष का था तब मेरा कद 7 फीट का था। तब मेरे माप के कपड़े मिलने में भी दिक्कत होती थी। हालांकि मेरे पिता का भी कद मेरी तरह ही लम्बा था। जिसकी वजह से उन्हें भी इन परेशानियों से जूझना पड़ता था। इसलिए हमलोग स्थानीय टेलर से ही कपड़े सिलवाते थे। “
अपने दोस्तों के बीच “छोटू” नाम से मशहूर सतनाम को US में कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन जूतों की समस्या आज भी उनसे जुड़ी हुई है।
सतनाम कहते हैं, “मैं आजकल US में ज्यादा शॉपिंग करता हूँ। मुझे अलग-अलग रंगों के स्पोर्ट्स शूज पहनने पसंद हैं। खासकर निऑन के लेकिन मैं उसमें भी बहुत चूजी हूं। जूते और जीन्स में मैं अपना कम्फर्ट लेवल देखकर ही खरीदता हूं। मैं ज्यादातर टी-शर्ट और ट्रैक पैन्ट्स पहनता हूं। सूट मैं कभी कभार ही पहनता हूं। “
साल 2017 में सतनाम ने डलास मवेरिकक्स को ज्वाइन किया था, जहां अब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। ऐसे में अब वह भारत में खेलने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन वह अमेरिका से कपड़ों के कई सेट खरीदकर ख़ुशी महसूस कर रहे हैं।
7 फीट 2 इंच लम्बे इस बास्केटबॉल के खिलाड़ी के कपबोर्ड में भारत से ज्यादा अमेरिका से लाये गये कपड़े व जूते हैं। सतनाम कहते हैं, “मैं पहले फैशन को लेकर इतना जागरूक नहीं था, लेकिन अब मैं अच्छा दिखने का प्रयास करता हूँ। मैं अपने पिता के लिए भी कपड़े व जूते लाया हूँ। “