बॉक्सिंग की दुनिया में माइक टायसन का नाम इस खेल के दिग्गजों के साथ लिया जाता है। टायसन एक ऐसे मुक्केबाज थे जिन्हें अपने दौर में सबसे खूंखार और मुश्किल मुक्केबाज माना गया। अपने दौर में इस मुक्केबाज से पंगा लेने में सबकी पैंट गिली हो जाया करती थी। माइक टायसन ने अपने करियर में 58 फाइट लड़ी जिसमें उन्होंने 50 बार विरोधी मुक्केबाज को जमीन सूंघा दी।
माइक टायसन वैसे तो एक बेहतरीन मुक्केबाज थे, मगर उन्हें अपने गुस्से पर काबू नहीं था। कई बार वह फाइट के दौरान इतने उग्र हो जाते थे कि खेल के नियमों को भूल जाते थे। ऐसी ही हरकरत उन्होंने इवांडर होलीफील्ड के साथ अपने मुकाबले के दौरान की थी। इस मैच में दोनों मुक्केबाजों ने बराबरी का प्रदर्शन किया था या यूं कहे कि होलीफील्ड ने मैच में हावी होना शुरू ही किया था।
मगर इसी दौरान टायसन ने कुछ ऐसा कर दिया कि सभी हैरान रह गए। मुकाबले में वापसी के लिए टायसन ने होलीफील्ड के कान पर अपने दांत लगा दिये। मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। रेफरी ने टायसन को चेतावनी दी। थोड़ी देर में मैच फिर से शुरू हुआ।
होलीफील्ड टायसन पर लगातार प्रहार पर प्रहार किये जा रहे थे। इससे टायसन गुस्से में आ गए और इधर उधर प्रहार करने लगे। अंत में उन्होंने होलीफील्ड के कान अपने दांतों से पकड़ कर इतनी जोर से काटा कि होलीफील्ड के कान का उपरी हिस्सा अलग होकर जमीन पर गिर गया।
यह देख दर्शकों ने अपना आपा खो दिया। टायसन ने बाद में कहा कि यह उन्होंने होलीफील्ड द्वारा बिना पेनाल्टी के लगातार हेडबट करने की जवाबी कार्रवाई के तहत किया। टायसन की इस हरकत के बाद रेफरी ने मैच का विजेता होलीफील्ड को घोषित कर दिया। जिसके बाद दर्शकों ने रिंग में आकर मारपीट की जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे।