रिंग में दिग्गज मुक्केबाजों को छठी का दूध याद दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह अब राजनीति के अखाड़े में भी दो-दो हाथ करने को तैयार दिखाई दे रहे हैं। राजनीति में आते ही उनके कड़े तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद मंगलवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब होने पर उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “मुझे कहीं भी मोदी लहर दिखाई नहीं देती। युवाओं को सिर्फ नौकरी चाहिए। जुमलों से पेट नहीं भरेगा। लोगों को मोदी की असलियत पता चल गयी है।” वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों से मिलूंगा ताकि मैं उनकी समस्याओं को समझ सकूँ। एक ड्राइवर का बेटा होने के नाते मैं गरीबों के दुख को अच्छी तरह समझ सकता हूँ।”
Boxer Vijender Singh to file his nomination from South Delhi Lok Sabha seat as Congress candidate shortly: I can't see any Modi wave anywhere. People have identified the real face. Youth just want employment, they say 'jumlon se peth nahi bharega.' #LokSabhaElections2019 https://t.co/2FIGvaSkok
— ANI (@ANI) April 23, 2019
आपको बता दें कि विजेंदर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दक्षिण दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया था। इस बाबत बोलते हुए विजेंदर ने कहा कि “मैं खुश हूं कि कांग्रेस ने मुझे लोगों की सेवा का सुनहरा अवसर दिया है।” इस बात पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के करियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश का मान बढ़ाया है। अब वक़्त आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं।
In more than 20 yrs of my career in boxing i have always made my country proud in the ring. Now its time to do something for my countrymen & serve them. I would like to accept this opportunity & thank @INCIndia party @RahulGandhi ji @priyankagandhi ji for this responsibility
— Vijender Singh (@boxervijender) April 22, 2019
उन्होंने आगे कहा कि “मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार प्रकट करता हूं।” विजेंदर सिंह का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा। गौरतलब है कि बीजेपी ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इसे भी पढ़े :- आखिरकार बीजेपी के पाले में गये गौतम गंभीर, लोकसभा चुनाव लड़ने के असार