5 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम और कॉमनवेल्थ खेलों के चैंपियन मुक्केबाज मनोज कुमार ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की है। जिसकी मदद से भारत ने दूसरे दौर में जगह बना लिया है।
मैरीकॉम ने अपने बॉउट में वर्षा चौधरी को मात देते हुए अपने अनुभव का असर दिखा दिया। हालांकि उनको इस मुकाबले को जीतने के लिए वर्षा के खिलाफ अपने सारे तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ा।
वहीं ओलंपियन मनोज कुमार ने केन्या के कीमथी जैकब को वेल्टर वेट डिवीसन में मात दी। भारतीय बॉक्सर ने शुरू में जैकब को समझने की कोशिश की। पहले दो राउंड तक मनोज ने डिफेंस पर भरोसा जताया। लेकिन फाइनल राउंड में मनोज ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सभी अंक हासिल करके आराम से मुकाबला जीत लिया।
इसके अलावा अन्य विदेशी सितारों में फिलीपींस के जोसी गैबुको (लाइट फ्लाई), फिनलैंड के मरजूत पोटकोनन (लाइट वेट), थाईलैंड के बुनजोंग सिंसिरी (लाइट वेल्टर) और मंगोलिया के एर्डेन यूरचिमेग (फ्लाई वेट) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह बना ली है।
इससे पहले निखत जरीन जिन्होंने हाल ही में रोहतक में संपन्न हुए सीनियर महिलाओं की राष्ट्रीय मुक्केबाजी की कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने सबको हैरान करते हुए चौथी वरीयता प्राप्त फ्लाई वेट केटेगरी में नीरज को मात दे दिया। निखत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए नीरज पर मुक्कों की बरसात करते हुए उनके डिफेंस को कमजोर साबित करते हुए मुकाबला 3-2 से जीत लिया। इसके अलावा पिंकी रानी ने भी मीनाक्षी को मात देकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।