प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अभी तक अपने सभी मुकाबले जीतने वाले भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह अगले साल ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज और राष्ट्रमंडल खेलों के सुपर मिडलवेट चैंपियन रॉकी फील्डिंग के खिलाफ अपना खिताब बचाने रिंग में उतरेंगे। ये मुकाबला अगले साल 30 मार्च को ब्रिटेन में होगा। आपको बता दें कि फील्डिंग ने 30 सितंबर को लीवरपूल में खेले गए मैच में डेविड ब्रोफी को सीधे तौर पर मात देकर खिताब जीता था।
दूसरी तरफ भारत के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने अब तक खेले गए पेशेवर मुकाबलों में 9-0 से जीत हासिल की है, जिसमें से सात नॉकआउट जीत हैं। विजेंदर सिंह ने अपना आखिरी मुकाबला चीन के जुल्पिकार मैमैतियाली के खिलाफ खेला था। डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर ने 10 राउंड तक चले इस रोचक मुकाबले में जुल्पिकार को हराकर अपने खिताब के बचाव के साथ डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया था।
अनुभव के लिहाज से देखा जाए तो फील्डिंग इस मामले में डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेंदर से ज्यादा अनुभवी हैं। फील्डिंग ने अब तक खेले गए 26 मुकाबलो में से 14 नॉकआउट के साथ 25 में जीत दर्ज की है। ब्रिटेन के 30 वर्षीय मुक्केबाज पूर्व डब्ल्यूबीए इंटर-कॉन्टिनेंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन हैं और साथ ही पूर्व डब्ल्यूबीए कॉमनवेल्थ एंव ब्रिटिश सुपर मिडलवेड चैम्पियन भी हैं।