पद्मावत में ठसकदार राजपूत राजा के किरदार को जीवंत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म मुक्केबाजी पर आधारित होगी। जिसमें वह एक मुक्केबाज के किरदार में दिखाई देंगे, हालांकि फिल्म के नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड इन दिनों स्पोर्ट्स पर आधारित कई फिल्में बना रहा है। जिसमें अक्षय कुमार की गोल्ड, हॉकी पर आधारित दिलजीत दोसांज की संदीप सिंह की बायोपिक के बाद अब ये फिल्म भी जुड़ गयी है।
अन्य फिल्में
हालांकि मुक्केबाजी पर आधारित इसी साल रिलीज हुई फिल्म मुक्काबाज ने भारत में मुक्केबाजी की ग्राउंड रियलिटी को उजागर किया था। जिसमें अभिनेता विनीत सिंह ने मुक्केबाज की भूमिका निभाई थी, साथ ही इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था। फिल्म की काफी तारीफ हुई थी।
मुक्काबाज
गोल्ड कोस्ट में भारतीय मुक्केबाजों ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल दिलाए थे। जिसमें तीन गोल्ड मेडल थे।
गोल्ड कोस्ट
एयरलिफ्ट के निर्देशक कृष्णन मेनन ये फिल्म बनायेंगे जिसमें शाहिद की भूमिका एक बॉक्सर की होगी। जिसके लिए उन्हें मुक्केबाज जैसी बॉडी बनानी होगी व बॉक्सिंग की बारिकियां भी सीखनी होगी। स्पोर्ट्समैन का किरदार शाहिद पहले भी निभा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले रानी मुखर्जी के साथ फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी की भूमिका को पर्दे पर जीवंत करना शाहिद के लिए नई बात नहीं है।
शाहिद कपूर