भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में पहली बार बिना विवादित ट्रायल करके कॉमनवेल्थ खेलों के लिए मुक्केबाजी टीम की घोषणा कर दी गयी है। इस टीम में वर्ल्ड मेडलिस्ट शिवा थापा और गौरव बिधुड़ी को जगह नहीं मिली है। जबकि मैरी कॉम और विकास कृष्णन को टीम में शामिल किया गया है। पुरुष टीम इस प्रकार है: अमित फंगल(49 किग्रा), मोहम्मद हुस्समुद्दीन (56 किग्रा), मनीष कौशिक (60 किग्रा), मनोज कुमार(69 किग्रा), विकास कृष्णन (75 किग्रा), सतीश कुमार/ सुमित संगवान/नमन तंवर में से कोई एक (91 किग्रा) और 52 किग्रा में गौरव सोलंकी/सलमान शेख पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं महिलाओं की टीम इस प्रकार है: मैरी कॉम (48 किग्रा), लवलीना बोर्गोहिन(69 किग्रा), एल सरिता(60 किग्रा), 51 किग्रा में कौन लड़ेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। कॉमनवेल्थ खेलों में इन दिग्गजों पर रहेगी नजर:
महिलाओं की टीम में 48 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम को जगह मिली है। मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं, इंडिया ओपन में मैरी कॉम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की थी।
मैरी कॉम
असम की उभरती हुई मुक्केबाज लवलीना को भी कॉमनवेल्थ टीम जगह मिली है। लवलीना ने हाल ही में 69 किग्रा भारवर्ग में इंडिया ओपन बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। ऐसे वह भारत को गोल्ड कोस्ट में पदक दिलाने के लिए मुक्का चलाएंगी।
लवलीना बोर्गोहैन
60 किग्रा भारवर्ग में एल सरिता से कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को बड़ी उम्मीद है। पदक रंग कोई भी हो लेकिन सरिता से बॉक्सिंग प्रेमियों को खासी उम्मीद है।
एल सरिता
75 किग्रा हैवीवेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाद विकास कृष्णन ने हाल ही में इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि स्ट्रांड्जा मेमोरियल में भी इस मुक्केबाज ने गोल्डन पंज जड़ा था। ऐसे में कॉमनवेल्थ खेलों में उनसे देश को गोल्ड की उम्मीद है।
विकास कृष्णन
कॉमनवेल्थ खेल 2010 में मनोज कु्मार ने स्वर्ण पदक जीता था। हाल ही में इस दिग्गज ने इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीता है। ऐसे में उनसे सभी को इतिहास दोहराने की उम्मीद है।
मनोज कुमार
भारत के स्टार मुक्केबाज शिवा थापा को बीते दो मुकाबलों में मनीष कौशिक ने मात देकर कॉमनवेल्थ खेलों टीम में जगह बनाई है। मनीष ने पहले शिवा को राष्ट्रीय चैंपियन में और बाद में इंडिया ओपन बॉक्सिंग में भी हराया था।
मनीष कौशिक
अमित फंगल ने हाल ही में हुए इंडिया ओपन बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता था। जिसके आधार पर उनसे कॉमनवेल्थ खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 49 किग्रा भारवर्ग में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अमित फंगल