मोहम्मद अली बेशक दुनिया के महान मुक्केबाज हैं। अली के दमदार पंच का जवाब विरोधियों के पास कभी नहीं रहा। साल 1964 में सनी लिस्टन का मुकाबला मोहम्मद अली से हुआ। लिस्टन उस वक्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। उनको धूल चटाने के साथ ही एक बार फिर अली ने अपनी बादशाहत साबित की।
