भारत के मशहूर शतरंज स्टार विश्वनाथन आनंद ने नार्वे में चल रहे अल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के 5वें दौर में मौजूदा विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ रोक दिया। जिसके साथ ही आनंद इस टूर्नामेंट में खिताबी दौड़ में बरकरार हैं। जारी टूर्नामेंट में 5 बार के विश्व चैंपियन आनंद ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपनी चाल में कार्लसन को उलझाए रखा।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज के खिलाफ कार्लसन कुछ खास नहीं कर सके, हालांकि दो जीत के साथ वह अब भी शीर्ष पर बरकरार हैं। कार्लसन और आनंद ने मुकाबले का नतीजा निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में 45 चालों के बाद दोनों दिग्गज ड्रॉ खेलने पर सहमत हो गये।
आनंद ने शुरुआती चालों से ही कार्लसन को चौकाते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये थे, जिसके बाद कार्सलन को वापसी का मौका नहीं मिला। जिसकी वजह से ये मुकाबला ड्रॉ हो गया।
वहीं चीन के डिंग लिरेन ने चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। उन्हें कूल्हे की सर्जरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा। प्रतियोगिता में कार्लसन 3.5 अंकों के साथ एक अंक के अंतर से शीर्ष पर विराजमान हैं। वहीं अर्मेनिया के लिवोन अरोनिया और रूस के सरगेई कारजाकिन दूसरे स्थान पर हैं।
जबकि आनंद अमेरिका के 3 खिलाड़ियों हिकारू नाकामूरा, फैबियानो कारूआना और वेस्ले सो के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन चारों खिलाड़ियों के दो-दो अंक है।
हालांकि प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज करने के लिए आनंद को आने वाले मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।