भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया है। सऊदी अरब के रियाद में खेले गये इस चैंपियनशिप में आनंद ने दुनिया के नंबर एक चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को मात दी। उसके बाद फाइनल में रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को मात देकर 2003 के बाद दोबारा इस ख़िताब पर कब्जा कर लिया।
बीते कुछ वर्षों से शतरंज की दुनिया में आनंद की बादशाहत को मैग्नस कार्लसन लगातार चुनौती दे रहे हैं। कार्लसन ने ही साल 2013 में आनंद को विश्व चैंपियनशिप में मात देकर उनसे नंबर एक का तमगा भी छीन लिया था। ऐसे में रियाद में आनंद ने कार्लसन को 9वें राउंड के मुकाबले में मात देकर चार साल बाद अपनी उस हार का बदला भी ले लिया है।
वृहस्तिवार के खेल में अंतिम 5 राउंड (11 से 15) तक आनंद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। लेकिन आनंद ने मजबूती के साथ टाई ब्रेक में ख़िताब की ओर कदम बढ़ाया। आनंद ने रूस के व्लादिमीर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाचटी के साथ तीन टाई ब्रेक में 15 में से 10.5 अंक बटोरे।
अंतिम 15 राउंड तक आनंद ने अजेय रहते हुए 6 मुकाबले में जीत और 9 में ड्रा खेलकर खुद को शीर्ष पर बरकरार रखा। इस जीत की ख़ुशी को जाहिर करते हुए आनंद ने ट्वीट किया, “सभी को धन्यवाद!! मन में उमंगें महसूस कर रहा हूं। मेरे दिमाग में इस वक्त एक ही गाना बज रहा है……. वी आर द चैंपियंस! ब्लिट्ज के बाद ये शब्द वाकई सच्चे हैं।”
48 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर आनंद की इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर बधाई दी। राष्ट्रपति ने आनन्द को प्रेरणादायी बताते हुए लिखा कि उन पर सभी भारतीयों को गर्व है। जबकि खेलमंत्री ने उनके कभी न हार मानने के जज्बे को सिर्फ चेस के ही नहीं बल्कि अन्य सभी खेलों के खिलाड़ियों को प्रेरित करने वाला बताया।
Congratulations Viswanathan Anand for winning the World Rapid Chess Championship. Such determined pursuit of excellence across decades makes you an inspiration for all of us. India is proud of you #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
CONGRATS @vishy64theking on winning the World Rapid #Chess Championship.
Your tenacity, mental fortitude and never-give-up attitude is an inspiration to not just chess players, but all sportspersons.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 29, 2017