शतरंज के खेल में अच्छी चाल के साथ-साथ ये भी मायने रखता है कि खिलाड़ी उस चाल को चलने में कितना समय ले रहा है। ऐसे में अगर विश्वनाथन आनंद जैसा खिलाड़ी एक चाल चलने में एक मिनट 43 सेकेंड का समय लगा दे, तो हैरत होना लाजिमी है। लेकिन ऐसा हो चुका है। खुद ही देख लीजिए।
