18 वर्षीय भारतीय वेटलिफ्टर दीपक लाठर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में गर्मी बढ़ा दिया है। पदक तालिका में इस चौथे पदक के साथ ही भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। दीपक ने 69 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर वेटलिफ्टिंग में भारत को चौथा पदक दिला दिया है। भारत के दो गोल्ड, एक रजत और एक कांस्य पदक हो गये हैं।
हरियाणा के रहने वाले इस युवा रेसलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में 136 किग्रा भार उठाकर सभी को चौंका दिया हालांकि श्रीलंकाई वेटलिफ्टर ने पहले राउंड में सबसे ज्यादा 137 किग्रा भार उठाया। दूसरे राउंड में दीपक ने 159 किग्रा भार उठाकर कुल 295 किग्रा भार उठाया, इसके साथ ही भारतीय वेटलिफ्टर ने कांस्य पदक पक्का कर लिया।
गैरेथ इवां
लाठर ने खुद को भविष्य का सितारा साबित करते हुए इस इवेंट को यादगार बना दिया। अपने पहले ही कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने पदक जीतकर आने वाले समय का खुद को बड़ा एथलीट बनाने का सफल प्रयास किया है।
दीपक लाठर
वहीं इस इवेंट का गोल्ड मेडल वेल्स के गैरेथ इवां ने जबकि श्रीलंका के इंडिका ने सिल्वर मेडल जीता है।
इंडिका