राष्ट्रकुल खेलों में भारत के लिए सोमवार की सुबह एक बार फिर सूर्य की लालिमा की तरह रही। जिसकी चमक रजत और कांस्य ने और बढ़ा दी। इस सुबह सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और रजत पदक मिला, जो प्रदीप सिंह ने 105 किग्रा भारवर्ग में दिलाया। इसके बाद भारतीय निशानेबाज़ जीतू राय ने 10 मीटर एयरपिस्टल में स्वर्ण पदक जीता और इसी इवेंट में भारत को दूसरा पदक भी मिला और वह ओमप्रकाश मिथरावल ने जीता। इस तरह सुबह-सुबह भारत को 3 पदक गोल्ड कोस्ट में मिल गए और इसके साथ ही भारत पदक तालिका में 15 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया।
भारत के चैंपियन निशानेबाज़ जीतू राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कोस्ट में भारत को 10 मीटर एयरपिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया। जीतू ने 235.1 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने 233.4 अंकों के साथ इस इवेंट का रजत पदक अपने नाम किया।
जीतू ने लगाया स्वर्णिम निशाना
10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दूसरी सफलता ओम मिथारावल ने दिलाई। उन्होंने इस इवेंट में 214.3 अंक के तीसरा स्थान हासिल करते हुए भारत को कांस्य पदक दिलाया।
ओम ने जीता कांस्य
भारतीय वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने 105 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को दिन का पहला पदक दिलाया है। प्रदीप ने कुल 352 किग्रा भार उठाकर ये पदक अपने नाम किया। जिसमें स्नैच में पहले एटेम्पट में 148 उठाने में असफल रहे। जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 148 किग्रा उठा लिया। जिसके बाद तीसरे प्रयास में प्रदीप ने 152 किग्रा उठा लिया।
प्रदीप सिंह
प्रदीप सिंह ने दूसरे राउंड के पहले प्रयास में 200 किग्रा आराम से उठा लिया। लेकिन उसके बाद 209 और 211 उठाने में वह असफल रहे। जबकि समोया के सनेले माओ ने कुल 360 किग्रा उठाकर गोल्ड पर कब्जा किया। वहीं इंग्लैंड के ओवेन बोक्साल ने 351 किग्रा उठाकर कांस्य अपने नाम किया।
दूसरे राउंड में प्रदीप ने उठाया 200 किग्रा