हाल ही में मेलबर्न में सम्पन्न हुए जिमनास्टिक्स वर्ल्डकप में भारतीय जिमनास्ट राकेश पात्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया था। कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने इसी आधार पर क्वालीफाई भी किया था। जहां उन्होंने दो इवेंट में हिस्सा लिया है और उनका स्कोर रिंग्स इवेंट में 13.950 और पैरेलल बार्स में 13.350 है।
साइकिलिंग ट्रैक पर भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन अच्छा रहा है, देबोराह हेरोल्ड और एलीना रेजी ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हेरोल्ड ने 11.484 सेकंड का समय निकाला, जबकि रेजी ने 12.207 सेकंड्स का समय निकाला। इन दोनों को क्रमश: 13 और 16 वां स्थान मिला है। ऐसे में अगर उन्हें पोडियम तक जाना है, तो अगले राउंड में अपने प्रदर्शन में सुधार करना पड़ेगा।
साइकिलिंग
भारत के मुक्केबाज़ नमन तंवर ने 91 किग्रा भारवर्ग में तंज़ानिया के मुक्केबाज़ हरुना मांडो को 5-0 से मात देकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
बॉक्सिंग
बैडमिंटन में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है, साइना नेहवाल ने मिक्स्ड टीम इवेंट में स्कॉटलैंड की जुली मैकफर्सन को 21-14, 21-12 से सीधे सेटों में मात देकर भारत को 1-0 की लीड दिला दी है।
वहीं पुरुषों में श्रीकांत किदाम्बी ने स्कॉटलैंड के कियान मेर्रिलीस को 21-18 और 21-2 से मात दिया है। इस तरह भारत ने निर्णायक बढ़त बना लिया है।
बैडमिंटन