कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज 5 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में होगा। गेम्स शुरू होने से एक दिन पहले यानी आज 4 अप्रैल को गोल्ड कोस्ट के कैरारा स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 71 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के बराबर इवेंट्स होंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में ये पहली बार है जब महिलाओं और पुरुषों की संख्या बराबर है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में कई ऐसी महिला एथलीट हिस्सा ले रही हैं जिनके खेल से ज्यादा उनकी सुंदरता की चर्चा हो रही है। इन्हीं में से एक हैं महिला एथलीट कैरिना डोयल। आइये जानते हैं कैरिना डोयल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
कैरिना डोयल न्यूजीलैंड की महिला तैराक हैं।
कैरिना डोयल
24 साल की कैरिना कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हिस्सा ले रही हैं।
कैरिना डोयल
कैरिना डोयल के स्विमिंग करियर की ये अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।
कैरिना डोयल
कैरिना डोयल का जन्म साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में हुआ था। कैरिना के जन्म के कुछ दिन बाद ही उनका परिवार न्यूजीलैंड के डुनेडिन में बस गया।
कैरिना डोयल
कैरिना 200 मीटर में नेशनल चैंपियन हैं। साल 2017 की न्यूजीलैंड ओपन चैंपियनशिप में कैरिना ने 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में पहला और 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में तीसरा स्थान हासिल किया था।
कैरिना डोयल
कैरिना ने साल 2016 में ओशिनिया चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर फ़्रीस्टाइल, मिकस्ड 4X50 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले और महिला 4X100 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
कैरिना डोयल
वर्तमान में कैरिना ऑकलैंड में मैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है।
कैरिना डोयल
कैरिना डोयल कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के पहले दिन 200 मीटर फ़्रीस्टाइल इवेंट में न्यूजीलैंड की ओर से हिस्सा लेेंगी।
कैरिना डोयल