मनिका बत्रा के लिए गोल्ड कोस्ट किसी सपने के हकीकत में बदलने जैसा रहा है। कॉमनवेल्थ खेलों में मनिका ने 4 मेडल में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य जीतकर इतिहास रचते हुए, भारत की पहली महिला सिंग्लस खिलाड़ी बन गयीं जिन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में टेबल टेनिस के सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता है। जिसके बाद वह रातोंरात भारत की सनसनी बन गयीं, उन्हें लोग टेबल टेनिस की सिंधु व सायना कहने लगे। 22 वर्ष की उम्र में मनिका ने जो उपलब्धि हासिल की है, उससे वह युवाओं में खासी लोकप्रिय हो रही हैं। वह सिर्फ कोर्ट में ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की भी क्वीन हैं, जहां लोग उनकी पोस्ट के दीवाने हैं। देखें उनकी कुछ खास तस्वीरेंः
22 वर्षीय बत्रा ने गोल्ड कोस्ट में सिंगापुर की फेंग तियानवी जो 3 बार की ओलंपिक चैंपियन व दुनिया की नंबर 4 खिलाड़ी को मात देने में भी सफल रही हैं।
मनिका बत्रा
उम्मीद है कि आने वाले समय में मनिका दुनिया में भारत का नाम और रोशन करें। हालांकि इस तस्वीर में उन्होंने इंस्टाग्राम के फिल्टर का इस्तेमाल किया है।
मनिका बत्रा
इस तस्वीर में मनिका अपनी बहन के साथ समय व्यतीत करती देखी जा रही हैं, जिसमें वह व उनकी बहन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ” दुनिया की सबसे अच्छी दोस्त व क्रेजी बहन के साथ।❤️#spendingtimeaftersolong #bestsister #mysoulmate #bestfriend”
मनिका बत्रा
मनिका ने भारत आने के बाद अपने खेल में और सुधार करना चाहती हैं, वह इसके लिए फिटनेस पर और काम करना चाहती हैं। जिससे वह खुद को ओलंपिक स्तर की बना सकें। इस तस्वीर में वह पर्पल शेड्स के फिल्टर में बेहद फंकी लग रही हैं। जिसमें उनके भाई भी हैं। ❤️#unforgettablesurprise #amazingbrother #love #brothersisterlove #nationals #tabletennis #ranchi .”
मनिका बत्रा
गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मनिका ने कहा, “वह जब कोर्ट में होती हैं, तो यह नहीं सोचती हैं कि उनका विरोधी नंबर एक है या 400 नंबर की खिलाड़ी है। मै उसे मात देने पर ध्यान देती हूं।”
मनिका बत्रा
इसके अलावा मनिका बत्रा भारत की नंबर एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी हैं। इसलिए वह आने वाले वर्षों में वर्ल्ड रैंकिग को और बेहतर करना चाहेंगी।
मनिका बत्रा