साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डिविलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर संन्यास का ऐलान किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने कोच और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के स्टाफ और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स की जिनकी गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले एबी का जन्म 17 फरवरी 1984 को प्रिटोरिया में हुआ। उनका पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स है। क्रिकेट में नए शॉट इजाद करने वाले डिविलियर्स गोल्फ, रग्बी, बैडमिंटन, स्विमिंग और टेनिस के भी शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी म्यूजिक का भी काफी शौक रखते हैं और खाली समय में गाना लिखना पसंद करते हैं। साल 2010 में एबी ने अपना एक म्यूजिक एल्बम रिलीज़ किया था। खेल के अलावा एबी पढाई में बहुत तेज रहे हैं। आइये इस मौके पर जानते हैं उनके क्रिकेट करियर से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य…….
एबी वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं। डिविलियर्स ने 27 फरवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिर्फ 64 गेंदों में ये रिकॉर्ड बनाया था।
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 18 जनवरी 2015 को जोहांसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 59 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसी मैच में एबी ने सिर्फ 31 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था।
एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स को बेजोड़ प्रदर्शन के लिए तीन बार आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना जा चुका है। आईसीसी ने साल 2010, 2014 और 2015 में डिविलियर्स को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था।
एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आईपीएल में दिल्ली डेरडेविल्स और रॉयल चैलेन्जर बंगलोर की तरफ से खेलते हुए 129 मैचों में 3 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 3473 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका सर्बाधिक स्कोर नाबाद 133 रन का रहा है।
एबी डिविलियर्स
टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका की ओर से तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 110 टेस्ट मैचों में 8,338 रन हैं। उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (9,265) और जैक कैलिस (13,289) हैं।
एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 75 टी-20 पारियों में 26.12 के बल्लेबाजी औसत से 1672 रन बनाए हैं। साथ ही 10 अर्धशतक लगाए हैं। एबी डीविलियर्स का टी-20 स्ट्राइक रेट 135.16 का है।
एबी डीविलियर्स
साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं। एबी ने 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर में कुल 25 शतक लगाए हैं और उन्होंने सभी शतक 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 176 रन है।
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स 50 ओवर के आईसीसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक 1,207 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप में रन औसत के मामले में भी वो अव्वल हैं। उनका औसत 63.52 का है जो एक हजार से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में सौरव गांगुली के बाद सर्वाधिक है। वर्ल्ड कप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 162 रन है।
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के (क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से) लगाने का रिकॉर्ड है। एक वनडे मैच में भी (रोहित शर्मा और क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से) 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है।
एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स के नाम टेस्ट में लगातार 98 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
एबी डिविलियर्स