टी-20 क्रिकेट में 4 ओवर के कोटे में 5 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान काम नहीं होता है। लेकिन इस फॉर्मेट में कई गेंदबाजों ने अबतक इस कारनामे को अंजाम दिया है। इसके अलावा बल्लेबाजों के इस खेल में हम एक गेंदबाज़ से क्या उम्मीद लगा सकते हैं। अभी तक 11 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया है देखें पूरी लिस्ट:
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने 68 टी-20 मैचों में 44 विकेट लिए हैं, जिसमें साल 2010 में ज़िमबाब्वे के खिलाफ 26 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
डैरेन सैमी
भारत की तरफ चहल पहले ऐसे गेंदबाज़ बने थे, जिन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ चहल ने ये कारनामा किया था।
युजवेंद्र चहल
नीदरलैंड के गेंदबाज़ अहसान मलिक ने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
अहसान मलिक
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान ने जब विश्व क्रिकेट एंट्री मारी तो बल्लेबाज़ उन्हें समझ ही नहीं पा रहे थे। साल 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोलकाता में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
मुस्ताफिजुर रहमान
अफगानिस्तान के समीउल्लाह शेनवारी ने साल 2013 में केन्या के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
समीउल्लाह शेनवारी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ उमर गुल ने साल 2009 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 6 रन देकर 5 विकेट लिए और दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में भी 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
उमर गुल
पाकिस्तान के बाएं हाथ के गैर परम्परागत एक्शन वाले स्पिन गेंदबाज़ इमाद वासिम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इमाद वासिम
भुवनेश्वर भारतीय गेंदबाज़ी के विराट कोहली हैं, वह शांत और चुपचाप अपने ही स्टाइल में टीम की जीत में योगदान देते रहते हैं। 18 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।
भुवनेश्वर कुमार
अजन्ता मेंडिस को जादुई स्पिनर माना जाता था, वह जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आये थे, तब बल्लेबाज़ उनका सामना करने से घबराते थे। साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेंडिस ने पहली बार 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उसके बाद साल 2012 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मेंडिस ने दूसरी बार 5 विकेट लिए थे।
अजन्ता मेंडिस
यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ पल्लेकेल में 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे। बीते दौर के वह सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं।
लसिथ मलिंगा
दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने साल 2017 में ऑकलैंड में हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इमरान ताहिर