वेस्टइंडीज के डेसमंड हैंस एक ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिनको लंबी बारी खेलने के लिए लिए जाना जाता था। नब्बे के दशक में हैंस अपने करियर के अंतिम दिनों में थे इस दौरान ब्रायन लारा और फिल सिमंस के साथ हैंस की सलामी जोड़ी काफी मशहूर रही और इन बल्लेबाजों ने कई साझेदारियां निभाई। हैंस के नाम आज भी अपने पदार्पण वनडे मैच में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। 22 फरवरी 1978 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैंस ने अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए 148 रन बनाए थे। यह आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में अपने पदार्पण मैच में 124 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल का नाम भी इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने विंडीज़ के खिलाफ 2009 में अपने पदार्पण वनडे में ही 122 रनों की पारी खेली थी।
डेब्यू वनडे में शतक बनाने का रिकॉर्ड अब तक 12 बल्लेबाज बना चुके हैं जिनमें एकमात्र भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं। राहुल ने 2016 में अपने करियर के पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में नाबाद 100 रन बनाए थे।
हैंस अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान बहुत चर्चित रहे। उनके नाम न केवल अपने डेब्यू वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, बल्कि वे ऐसे अनोखे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले और अंतिम वनडे में शतक जमाया। हैंस ने अपने करियर के अंतिम वनडे में भी शतक जड़ा था।
हैंस जब नब्बे के दशक में वनडे में अपने 17 शतक पूरे कर चुके थे तो यह बहुत बड़ा रिकॉर्ड माना गया। कहा जाता था कि अब कौन हैंस के 17 शतकों के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा। उस दौर में वनडे में 17 शतक बहुत बड़ी बात थी। बाद में भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सईद अनवर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन फिर कहीं आगे निकल गए।
हैंस का डेब्यू में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड आज से लगभग 39 साल पहले बना था और आज भी यह कायम है। हैंस के इस रिकॉर्ड की खासियत यह है कि इसे कोई स्थापित बल्लेबाज तोड़ नहीं सकते, बल्कि जो बल्लेबाज इसे तोड़ेगा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित हो सकता है।
हैंस का यह रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं यह तो एक अलग सवाल है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि हैंस की यह उपलब्धि उस समय विंडीज टीम में मौजूद बड़े खिलाड़ियों की बड़ी इमेज के नीचे कहीं दब गई। भले ही आज के क्रिकेट के दौरान हैंस की इतनी चर्चा न हो, लेकिन क्रिकेट प्रेमी 238 वनडे मैचों में 41.37 की औसत से 8648 रन बनाने वाले विंडीज के इस सलामी बल्लेबाज़ को इसकी बल्लेबाज़ी के लिए लंबे समय तक याद रखेंगे।