जब भी बात क्रिकेट की होती हैं तो ग्लैमरस और इससे होने वाली कमाई की चर्चा होना लाजमी ही हैं। इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों की शानोशौक़त किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं हैं। इसमें कोई दो राय नहीं हैं इस शोहरत के पीछे खिलाड़ियों की अथक मेहनत का भी बहुत बड़ा योगदान हैं। फर्श से अर्श तक पहुँचाने वाले इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों की संपत्ति की बात तो होनी ही चाहिए। भला हो भी क्यों न ? अक्सर उत्सुकतावश फैंस ये जानने के लिए बेकरार रहते हैं की उनके चाहते खिलाड़ी की आमदनी कितनी हैं। आखिर किस तरह की लाइफस्टाइल जीते हैं। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके पसंदीदा खिलाड़ी आमदनी के मामले में किस पायदान पर हैं।
जानिए कौन हैं टॉप 10 आमिर क्रिकेटर

Picture Source :- The Indian Express
1) जब रैंकिंग की बात होती है तो आज के दौर को देखते हुए विराट कोहली का नाम सर्वप्रथम जेहन में आता हैं। लेकिन संपत्ति के मामले में अभी विराट पहले पायदान पर नहीं हैं। अब जब क्रिकेट से सम्बंधित चर्चा शुरू हुई ही है तो क्रिकेट की चर्चा क्रिकेट के भगवान के बिना तो पूरी हो ही नहीं सकती। हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर की। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में एक सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में प्रथम पायदान पर हैं। सचिन के नाम वनडे और टेस्ट मैच मिलाकर शतकों के शतकों का कीर्तिमान है। बात करे सचिन की संपत्ति की तो मास्टर-ब्लास्टर के पास तक़रीबन 1066 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति हैं। आपको बता दे सचिन की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों के जरिए ही होती है। सचिन के पास तक़रीबन 24 ब्रांड के कॉन्ट्रेक्ट है। सचिन को करोड़ों रुपए तो विज्ञापनों के जरिए ही मिलते हैं। सचिन के पास 10 लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है। सचिन की पर्सनल प्रॉपर्टीज करीब 500 करोड़ रुपए की है। इसके अलावा सचिन के पास मुंबई में तीन रेस्टोरेंट्स भी हैं। इस सचिन आमदनी के मामले भी भी सभी को पछाड़ते हुए शीर्ष पायदान पर हैं।

Picture Source :- The Financial Express
2) दूसरी फेहरिस्त में नाम आता हैं माही का। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति की बात करे तो धोनी के पास करीबन 775 करोड़ रुपए की संपत्ति है। धोनी को बीसीसीआई की तरफ से बतौर कप्तान रहते हुए 77 करोड़ रुपए मिले हैं जबकि पुणे की आईपीएल टीम की कप्तानी के दौरान उन्हें 15 करोड़ रुपए मिले थे। धोनी के पास करों और बाइक्स का उम्दा कलेक्शन है जिसकी कुल कीमत तक़रीबन 25 करोड़ रुपए के आस-पास है। धौनी के पास 522 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टीज हैं।

Picture Source :- India Today
3) इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। विराट की कुल संपत्ति तक़रीबन 390 करोड़ रुपए है। विराट के पास 6 लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपए है। विराट कोहली के पास एक घर मुंबई में हैं तो दूसरा घर दिल्ली में है। विराट की पर्सनल प्रॉपर्टी करीब 40 करोड़ रुपए है। विराट कोहली आईपीएल से ही तक़रीबन 14 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेते हैं।
4) मुल्तान के सुलतान से मशहूर वीरेंद्र सहवाग इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं। वीरेंद्र सहवाग के पास तक़रीबन 255 करोड़ रुपए की संपत्ति है, इसमें उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाली तनख्वाह, आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट और निजी बिसनेस की कमाई भी शामिल है। सहवाग को 5.7 करोड़ रुपए की सैलरी के अलावा 25 करोड़ रुपए विज्ञापनों के जरिए भी मिलते हैं।

Picture Source :- Cricket country.vom
5) पांचवे पायदान पर नाम आता है इरफ़ान पठान के भाई युसुफ पठान का। युसुफ पठान के पास करीब 172 करोड़ रुपए कि संपत्ति हैं। युसूफ पठान कई नामी गिरामी कंपनियों के ब्रांड का विज्ञापन भी करते हैं जिसके जरिए उनकी करोड़ो की कमाई होती है। युसुफ पठान क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं।

Picture Source :- News Nation
6) सिक्सर किंग युवराज सिंह इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक युराज सिंह की कुल संपत्ति तक़रीबन 162 करोड़ के आस-पास हैं। युवराज ने 2007 के टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिस ब्रॉड के एक ही ओवर 6 बॉलों पर लगातार 6 सिक्स जड़े थे जिसके बाद से युवराज को को सिक्सर किंग के नाम से जाने जाना लगा था।का तमगा मिल गया था।

Picture Source :- Deccanchronicle.com
7) सुरेश रैना सुरेश रैना इस लिस्ट सातवें स्थान पर हैं। रैना के पास कुल नेटवर्थ 150 करोड़ रुपए की है। सुरेश रैना को आईपीएल की तरफ 9.5 करोड़ रुपए की मोटी सैलरी मिलती हैं और सुरेश रैना तक़रीबन 7 करोड़ रुपए की कमाई विज्ञापनों द्वारा होती हैं। इसके अलावा रैना के पास 27 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है।

Picture Source :- India.com
8) आठवे पायदान हैं पर रोहित शर्मा। रोहित शर्मा के पास करीब 129 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति है। रोहित के पास मुंबई में 30 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। रोहित शर्मा को बीसीसीआई और आईपीएल की तरफ से करीब 11.5 करोड़ रुपए वेतन मिलता है, इसके अलावा रोहित शर्मा 7.5 करोड़ रुपए ब्रांड से भी कमा लेते हैं।

Picture Source :- The Asian Age
09) नौवे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं। गंभीर के पास 98.77 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति हैं। गौतम गंभीर को बीसीसीआई की तरफ से 10 करोड़ रुपए मिलते है, इसके अलावा 5 करोड़ रुपए वह विज्ञापन के जरिए कमाते हैं। साथ ही गौतम गंभीर के पास 85 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Picture Source :- QuirkyByte
10) अमीरों क्रिकेटरों के इस फेहरिस्त में दसवें पायदान पर हैं भारतीय टीम के दादा यानि सौरव गांगुली। सौरव गांगुली भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। सौरव गांगुली की कुल संपत्ति 97.47 करोड़ रुपए की है। सौरव गांगुली को 5 करोड़ रुपए बीसीसीआई की तरफ से पारिश्रमिक के तौर पर मिलते और करीबन 2 करोड़ रुपये की कमाई विज्ञापनों के जरिये कर लेते हैं। तो ये थे भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सबसे आमिर खिलाड़ी जिन्हे शायद आप जानते हों।