कहते हैं मुस्कुराता हुआ चेहरा लाखों परेशानियों को छुपा लेता है। चेहरें पर चाहे कितनी भी शिकन क्यों न हो आपकी मुस्कान पल भर में उसे छू मंतर कर देती है। खेल जगत के खिलाड़ियों को अक्सर तनाव में भी मुस्कुराते देखा गया है। मैच का तनाव उनके चेहरें पर कत्तई नहीं दिखाई देता। बात करें भारतीय क्रिकेट की तो भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी मुस्कान के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं जो अपनी दिलकश मुस्कान के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं। हम बात कर रहे हैं भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की। अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों की गिल्लियां बिखेरने वाले कुलदीप अपनी मुस्कान के लिए बखूबी जाने जाते हैं। आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले कुलदीप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आये दिन अपनी दिलकश तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनकी मुस्कुराती हुई उन तस्वीरों पर जो उनके व्यक्तित्व को निखारती हैं।
ऑरेंज कलर की टी-शर्ट के ऊपर टीम इंडिया की जैकेट पहने कुलदीप अपने अंदाज़ में चेहरे पर मुस्कान लिए गेंद को हवा में उछालते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने एक प्रेरणादायी कैप्शन लिखा जिसे पढ़कर प्रेरणा ली जा सकती है। उन्होंने लिखा कि “कभी भी अपने आप को सीमित न करें ना ही कभी संतुष्ट हों, बस मुस्कुराएं…क्योंकि यह मुफ़्त है।”
मुस्कुराने की कोई कीमत नहीं देनी पड़ती (Picture Source :- Instagram /kuldeep_18)
अक्सर उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर दिल खुश हो जाता है। काले रंग के गॉगल्स और सफ़ेद रंग की राउंड नेक टी-शर्ट के साथ नीले रंग की हाफ़ पैंट और पिंक रंग के स्नीकर्स पहने कुलदीप एक अनजान जगह पर अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। स्माइल लिखकर इमोजी के साथ इस तस्वीर को उन्होंने अपने प्रसंशकों के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
बैठने का नवाबी अंदाज़ (Picture Source :- Instagram /kuldeep_18)
यहां कुलदीप ग्रे कलर की पूरी बांह की राउंड नेक टी-शर्ट पहने एक खुले मैदान में अकेले बैठे मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर के लिए उन्होंने लिखा कि “मुस्कुराने से ज़िन्दगी बेहतर बन जाती है।” कुलदीप चाहे अकेले हो या किसी के साथ, उनके होठों पर मुस्कान सदा कायम रहती है।
मुस्कुराने से ज़िन्दगी बेहतर बन जाती है (Picture Source :- Instagram /kuldeep_18)
चोट में भी किस तरह मुस्कुराया जाता है अगर किसी को सीखना है तो कुलदीप की इस तस्वीर से सीखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने एक शानदार कैप्शन दिया, “जीवन भर मुस्कुराते रहिये क्योंकि ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है। ऐसे कई मौके हैं जहां मुस्कुराते रहना चाहिए।” काले रंग की जींस पैंट के साथ मरून और काले रंग की बंदगले की चेक्स शर्ट पहने कुलदीप अपने सिर को ऊपर उठाये मुस्कुरा रहे हैं। उनका यह अंदाज़ उनके खुशमिजाज़ व्यक्तित्व को बयां कर रहा है।
चोट में भी मुस्कुराना, कोई इनसे सीखें (Picture Source :- Instagram /kuldeep_18)
कुलदीप के बैठने का अंदाज़ उनके बेफिक्र व्यक्तित्व को दर्शाता है। काले रंग की जींस और सफेद रंग की राउंड नेक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की जैकेट में उनकी नटखट मुस्कान बहुत कुछ बायां कर रही है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने एक सुंदर कैप्शन लिखा कि “आप सिर्फ एक बार ही जीते हो।”
कुलदीप की नटखट मुस्कान (Picture Source :- Instagram /kuldeep_18)
टेस्ट मैच की यूनिफार्म में कुलदीप अपने दोनों हाथों को हल्का सा ऊपर उठाये हसतें हुए नज़र आ रहे हैं। गौर फरमाने वाली बात यह है कि उनकी टी-शर्ट पर दिग्गज क्रिकेटरों ने हस्ताक्षर किये हैं। ड्रेसिंग रूम में मुस्कुराते हुए किसी विजेता की तरह वो खड़े नज़र आ रहे हैं।
मुस्कान का युवराज (Picture Source :- Instagram /kuldeep_18)
इसे भी पढ़े :-आईपीएल 2019 : बदलते समय के साथ कुछ इस तरह बदलती गयी ‘मुंबई इंडियंस टीम’ की जर्सी