कहा जाता है कि इस दुनिया में एक शक्ल के सात इंसान मौजूद रहते हैं और कभी-कभी तो हम खुद अपनी आंखों से ही इस करिश्मे को देखते हैं। ठीक यही बात क्रिकेटर्स के भी साथ लागू होती है। भारत समेत दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिनके हमशक्ल इस दुनिया में मौजूद हैं। या फिर ऐसे लोग जिनकी शक्ल ज्यादातर इन क्रिकेटर्स से मिलती है। ऐसे में कभी-कभी इन खिलाड़ियों के फैन्स भी धोखा खा जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी तरह दिखने वाले कुछ हॉलीवुड स्टार्स भी इस दुनिया में मौजूद हैं।
इंग्लैंड के इस प्लेयर की तरह ही एक हॉलीवुड स्टार भी हमारे बीच मौजूद है, जिसे देखकर अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं। क्योंकि इनकी शक्ल लगभग एलिस्टर कुक से मिलती है। हम बात कर रहे हैं बेहद खास सुपरमैन का रोल निभाने वाले एक्टर हेनरी कैविल की। इनके और एलिएस्टर कुक के चेहरे में काफी समानता दिखती है।
एलिस्टर कुक
इस खिलाड़ी ने भले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया हो लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी के खेलने का अंदाज लोगों के जहन में ताजा है। आपको बता दें कि एडम गिलक्रिस्ट और इस हॉलीवुड एक्टर को देखकर आप दोनों में अंतर करने में कनफ्यूज हो जाएंगे। दरअसल एक्टर मैथ्यू पेरी के नैन-नक्श एडम गिलक्रिस्ट से काफी मिलते हैं।
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इस खिलाड़ी की तरह ही दिखने वाला एक हॉलीवुड एक्टर भी हमारे बीच मौजूद है, जिनका नाम है क्लाइव स्टैनडन। क्लाइव स्टैनडन और शेन वाटसन को एक साथ देखने वाले लोग इन दोनों में अंतर भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि इनके चेहरे में काफी समानता है।
शेन वाटसन
क्रिकेटर्स के हमशक्ल दिखने वालों की लिस्ट में डेल स्टेन का नाम भी शामिल है। हॉलीवुड के जाने माने एक्टर और “जेम्स बॉन्ड” फेम डेनियल क्रेग और डेल स्टेन को देखकर ज्यादातर लोग कनफ्यूज हो जाते हैं।
डेल स्टेन
हॉलीवुड एक्टर सैम वर्थिंगटन और न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम के चेहरों में काफी समानता दिखती है। इन्हें एक साथ देखने वाले क्रिकेट फैन्स भी कभी-कभी अपना सिर पकड़ने को मजबूर हो जाते हैं।
ब्रैंडन मैक्कुलम
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हॉलीवुड के जाने माने एक्टर डोमिनिक कूपर का चेहरा काफी मिलता जुलता है। बताते चलें कि कूपर ने कैप्टन अमेरिका जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर सुर्खियां बटोरी हैं। इन दोनों का चेहरा तो मिलता है ही इसके साथ ही दोनों का शेव रखने का स्टाइल भी काफी मिलता जुलता है।
विराट कोहली
क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवा चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का चेहरा हॉलीवुड एक्टर जैसन स्टेथम से काफी मिलता है।
एबी डिविलियर्स