टेलीविजन के शुरूआती दौर में विज्ञापनों की भरमार मौजूदा दौर के मुताबिक नहीं होती थी। अस्सी के दशक में टीवी की पहुँच कम लोगों तक ही सीमित थी। उस दौर में भारतीय क्रिकेटर्स टीवी विज्ञापनों में ज्यादा नहीं हुआ करते थे। एक्का दुक्का बड़े क्रिकेटर ही यदाकदा विज्ञापनों में दिख जाते थे। बदलते समय के साथ आज टीवी हर घर की जरूरत बना गया है। मौजूदा दौर में विज्ञापन की दुनिया में भारतीय क्रिकेटरों का बोलबाला देखा जा रहा है। खेल प्रेमी अक्सर अपने स्टार खिलाड़ियों को विज्ञापनों में बने रहना देखना चाहते हैं।
वैसे तो हम और आप भी चाहते हैं कि हमारे स्टार खिलाड़ी नए-नए प्रोडक्ट्स के प्रचार-प्रसार में दिखाई देते रहें। बीते वर्षों में टीवी विज्ञापनों की अवधारणा बदल-सी गई है अब तो क्रिकेटर्स न केवल बॉलीवुड सितारों के साथ प्रचार करते नज़र आते हैं बल्कि अब तो वो विज्ञापनों में अपनी पत्नियों के साथ भी दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि वो कौन से भारतीय क्रिकेटर हैं जो अपनी धर्मपत्नी के साथ विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं। अगर आप नहीं जानते तो हम आपके ज्ञानवर्धन के लिए यहाँ एक नज़र डालेंगे उन क्रिकेटरों पर जो अपनी पत्नियों के साथ एड में नज़र आ चुकें हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी,अभिनेत्री अनुष्का शर्मा विज्ञापन जगत का जानामाना चेहरा है। वैसे तो विज्ञापन की दुनिया में दोनों की मुलाकात ‘क्लिनिक ऑल क्लियर शैम्पू’ के शूट के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के निकट आते गए। इसके बाद भी दोनों सितारें टीवी विज्ञापन में छाए रहे। एक मौक़ा भी आया जब यह लोकप्रिय जोड़ी ‘मान्यवर’ के विज्ञापन में एक साथ देखी गई। रील लाइफ के इस प्रचार के बाद रियल लाइफ में भी दोनों शादी के बधन में बंध गए।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Picture Sorce :- Peepingmoon)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन जगत का बहुत बड़ा चेहरा है। उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के बड़े से बड़े ब्रांड्स उनकी इमेज के जादू को भुनाने की होड़ में लगे रहते हैं। वैसे भी हमने धोनी को बहुत से ब्रांड्स का प्रचार करते देखा है। अब उनकी पत्नी साक्षी भी माही के साथ विज्ञापन की दुनिया में पदार्पण कर चुकी हैं। अभी हाल ही में दोनों कपल को एक टूथपेस्ट के विज्ञापन में देखा गया। इस विज्ञापन में वो एक साथ बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे थे।
एमएस धोनी और साक्षी (Picture Source :- YouTube)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज़ रहे जहीर खान भी विज्ञापन जगत में अपना लोहा मनवा चुके हैं। कई विज्ञापनों में उन्हें देखा जा चुका है। इस मामले में उनकी पत्नी अभिनेत्री सागरिका घाटगे भी उनसे कम नहीं है। हाल ही दोनों कपल प्लैटिनम ज्वैलरी ब्रांड को प्रमोट करते देखे गए थे।
जहीर खान और सागरिका घाटगे (Picture Sorce :- India TV)
साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल भी विज्ञापन की दुनिया से अछूते नहीं हैं। पिछले साल ही इस कपल को पहली बार एशियन पेंट्स के विज्ञापन में एक साथ देखा गया था। इस विज्ञापन में दोनों घर के रंगों के महत्व को बताते नज़र आ रहे थे।
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल (Picture Sorce :- NDTV)
कथित तौर पर टीम इंडिया के दूसरे राहुल द्रविड़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। लेकिन विज्ञापन के चकाचौंध की दुनिया से वो भी नहीं बच सके हैं। हाल ही में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के विज्ञापन में चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा पुजारा को एक साथ देखा गया था। दो मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में पुजारा और पूजा की लव स्टोरी को दिखाया गया था।
चेतेश्वर पुजारा और पूजा पुजारा (Picture Sorce :- The Quint )