एंटरटेनमेंट और टैलेंट हंट के तौर पर जाने जाना वाला टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुए थी। आईपीएल के फाइनल का मुकाबला सबसे बेहतरीन टीम कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और औसत आंकी जा रही राजस्थान रॉयल्ज़ के बीच खेल गया। आईपीएल 2008 का यह फाइनल सबसे रोमांचक मैचों में से एक था। लोगों की सोच के परे इस मैच में राजस्थान रॉयल्ज़ ने सबको चौंकाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
https://www.youtube.com/watch?v=zfToBUjnXZ4