आईपीएल के 12वें संस्करण की भव्य शुरुआत हो चुकी है। दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। खेल प्रेमियों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपने चहेती टीम की हौसलाअफज़ाई करने के लिए प्रसंशक अपने सारे काम छोड़कर खेल के मैदान के साथ-साथ मोबाइल और टीवी स्क्रीन से चिपक जाते हैं। बात करें आईपीएल टीम की तो हर एक टीम का अपना एक होम ग्राउंड है। स्थानीय प्रसंशक अपनी टीम को चीयर्स करते तो हैं ही साथ ही होम ग्राउंड में होने वाले मुकाबले भी टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में महत्चपूर्ण भमिका निभाते हैं। ऐसे में यहाँ हम बात करेंगे आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के होम ग्राउंड फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम की, जिसके कालखंड में टीम इंडिया से जुड़े कई गौरवशाली रिकॉर्ड दर्ज है।
वैसे कोटला स्टेडियम कट्टर प्रसाशकों के लिए जाना जाता है जो किसी भी हाल में टीम इंडिया की हार नहीं देखना चाहते। हालाँकि इस मैदान पर दर्ज इन शानदार कीर्तिमानों पर हर भारतीय को गर्व होता है। अब अगर आप दिल्ली कैपिटल के प्रसंशक होने के साथ-साथ स्थानीय निवासी हैं तो आपको इससे जुड़े सभी रिकार्ड्स को जरूर जानना चाहिए। हम यहाँ एक नज़र डालेंगे फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम की कुछ ख़ास बातों पर।

(Picture Source :- cricbuzz.com)
याद करिए साल 1999 का वह दौर जब फिरोजशाह कोटला मैदान कट्टरवाद का शिकार हुआ था। कुछ असामाजिक तत्वों ने इसकी छाती पर चढ़कर इस मैदान की पिच खोदी थी। खैर लोकतंत्र में विरोध के नाम पर यह सब तो होता ही है। वैसे बात करें इस मैदान के भव्य कालखंड की तो साल 1883 में इस मैदान का निर्माण किया गया। गौरतलब है कि कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स मैदान के बाद यह भारत का दूसरा सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।
इस मैदान की खासियत यह है कि पिछले 28 वर्षों से टेस्ट मैच और साल 2006 से 2016 तक के 10 वर्षों के अन्तराल में एक भी एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को कोई पराजित नहीं कर सका।
28 वर्षों से टीम इंडिया है अपराजेय (Picture Source :- The Indian Express)
यह वही प्रतिष्ठित दिल्ली का कोटला मैदान है जहाँ लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट कैरियर का 29 वाँ शतक बनाकर उस दौर के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक शतक बनाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अज भी यह पल भारतीय टेस्ट इतिहास के पन्नो पर सुनहरें अक्षरों में दर्ज है।
सुनील गावस्कर ने की थी डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी (Picture Source :-english.manoramaonline.com)
फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2005–06 मेंअपने टेस्ट करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़कर सुनील गावस्कर के सर्वाधिक टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर के सर्वाधिक टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था (Picture Source :- indiatoday.in)
साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने मात्र 74 रन देकर पाकिस्तान की पूरी की पूरी टीम को पवेलियन में बैठने पर मजबूर कर दिया था। इसके साथ ही कुंबले ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ जिम लेकर के बाद एक पारी में दस विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने का करिश्मा इसी फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिखाया था। जिसकी यादें आज भी हर भारतीय के दिलों में ताज़ा हैं।
अनिल कुंबले ने चटकाएं थे 10 विकेट (Picture Source :- NDTV sports)