भारत में क्रिकेटर की ब्रांड वेल्यू किसी भी बॉलीवुड स्टार से कहीं ज्यादा है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में क्रिकेटर्स ने खेल के अलावा बिजनेस में भी हाथ अजमाया है, जिनमें विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं।
मौजूदा समय में क्रिकेटर्स को लोकप्रियता की वजह से अपने बिजनेस में काफी फायदा मिल रहा है। इन्हीं क्रिकेटर्स में से एक हैं हरभजन सिंह, जो अपने नाम से एक स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल रेंज चलाते हैं।
आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि हरभजन सिंह का ब्रांड का नाम ‘भज्जी’ है, जिसके पूरे देश में कुल 200 स्टोर्स हैं। यही नहीं हरभजन सिंह का एक स्टोर भारत के बाहर कनाडा को टोरंटो में भी हैं। हरभजन के इस स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल बिजनेस में उनकी वाइफ गीता बसरा की भी बड़ी भूमिका है।
हरभजन सिंह के इस ब्रांड को लांच करने का मकसद देश में युवा क्रिकेटर्स को बेहतरीन क्रिकेट का सामान और स्पोर्ट्सवियर मुहैया कराना है। हरभजन के ब्रांड ‘भज्जी’ को लांच हुए 5 साल हो चुके हैं और अब इसका टर्नओवर काफी बढ़ चुका है। साल 2007 में जब हरभजन ने इस ब्रांड को लांच किया था तब इसका टर्नओवर 7 करोड़ था जो अब बढ़कर 18 करोड़ तक पहुंच चुका है।
गौरतलब है कि भज्जी पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और वेस्ट बंगाल जैसी रणजी टीमों के अलावा कनाडा क्रिकेट टीम की ऑफिशियल किट पार्टनर है। भविष्य में हरभजन की योजना भज्जी ब्रांड के स्टोर्स को अन्य देशों में भी खोलने की योजना है।