भारत ने इंग्लैंड को आखिरी टी-20 मुकाबले में मात देकर लगातार छठी टी-20 अतरराष्ट्रीय सीरिज पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा इस आखिरी टी-20 मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स बने हैं, डालें इन रोचक आंकड़ों पर एक नजरः
इस मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 100 रन बनाकर न सिर्फ भारत को खिताबी जीत दिलाई बल्कि अपने नाम रोहित ने कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज कर लिये। रोहित दुनिया के दुसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बने जिनके नाम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हो गये हैं। मार्टिन गप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, शोएब मलिक और विराट कोहली के बाद वह पांचवें ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 हजार रन बना चुके हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरिज का अवार्ड भी दिया गया।
रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया था। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका के 207 रन को हासिल कर जीत दर्ज किया था, जबकि साल 2013 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज किया था। इस तरह 8 जुलाई 2018 को भारतीय टीम ने तीसरी बार सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है।
भारत की तीसरी सबसे बड़ी चेज
भारतीय टीम ने साल 2017 नवंबर से एक भी टी-20 सीरिज नहीं गवांई है, टीम ने इसके साथ ही लगातार 6 टी-20 सीरिज जीती है। हालांकि पाकिस्तान ने साल 2016 से अबतक 9 टी-20 सीरिज में जीत दर्ज की है। जबकि भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरिज में आज तक हारी ही नहीं है, टीम ने सभी 8 टी-20 सीरिज में जीत हासिल की है।
लगातार सीरिज विजय
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 8 जुलाई को हुए मुकाबले में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 कैच पूरे किये, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। जबकि ओवर ऑल टी-20 क्रिकेट में धोनी के नाम 150 कैच दर्ज हैं। इसके अलावा धोनी एकमात्र ऐसे विकेटकीपर हैं, जिनके नाम एक मैच में 5 कैच दर्ज है।
धोनी ने रचा इतिहास
भारतीय टीम को इस सीरिज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने छक्का जड़कर जीत दिलाई थी, जबकि इस सीरिज के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाकर सीरिज का समापन किया।
छक्के से शुरू छक्के पर खत्म