आईपीएल के 11वें सीजन के लिए सभी की नजरें नए सिरे से शुरु होने वाली नीलामी की प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं जहां 1122 खिलाड़ियों की फेहरिस्त में कई नए चेहरे भी शामिल होंगे। दो बार का खिताब जीत चुकी केकेआर की कोशिश तूफानी बल्लेबाज़ों के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ियों को तरजीह देना होगा क्योंकि टीम ने सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और क्रिस लीन को रिटेन नहीं किया है। आईये नज़र डालते हैं वो कौन से पांच खिलाड़ी हैं जिनको केकेआर अपनी टीम में शामिल कर सकता है।
टीम इंडिया के नए सितारे युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। लेग स्पिनर के तौर पर अपनी खास पहचान बना चुका ये गेंदबाज़ अपनी फिरकी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को नचा सकता है। लेग स्पिन के अलावा युजवेंद्र के पास दूसरा और गुगली जैसे हथियार हैं जो शॉर्ट फोर्मेट क्रिकेट में किसी जादु की छड़ी की तरह काम करता है। लंबे समय से बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल को आरसीबी नीलामी के दौरान राइट टू मैच के तहत टीम में नहीं शामिल कर सकती क्योंकि उसने पहले ही दो भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और सरफराज़ खान को रिटेन कर लिया है। ऐसे में केकेआर युजवेंद्र पर दांव खेल सकती है।
युजवेंद्र चहल
आईपीएल के पहले सीजन में के पहले मैच में 158 नाबाद रन की तूफानी पारी आज भी सबके जेहन में कैद है। कोलकाता नाइट राइडर्स, कोच्चि टस्कर और साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद पिछले साल मैक्कुलम ने गुजरात लांयस से खेला था, जहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक था। मैक्कुलम टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माने जाते हैं, यही कारण है कि संन्साय लेने के बाद भी वह बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते आए हैं। इस साल केकेआर के पास टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने वाले कोई बल्लेबाज़ नहीं हैं ऐसे में वह अपने पुराने शागिर्द को टीम में दुबारा शामिल कर सकते हैं।
ब्रेंडन मैक्कुलम
पिछले सीजन में केकेआर और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस लीन को टीम ने रिटेन नहीं किया है। क्रिस लीन एक बेहद ही आक्रमक बल्लेबाज़ हैं जो गेंदबाज़ पर शुरुआत से ही प्रहार करने में यकीन रखते हैं। पिछले सीजन इस तूफानी बल्लेबाज़ ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 7 मैच में 49.16 की औसत से 295 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। केकेआर इस बार राइट टू मैच के तहत क्रिस लीन को टीम में शामिल नहीं कर सकती क्योंकि उसने दो विदेशी खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन पहले ही रिटने कर लिया है। ऐसे में नीलामी के दौरान केकेआर क्रिस लीन को शामिल करने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर सकती है।
क्रिस लीन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो क्रिकेट के किसी भी फोर्मेट में अपने आपको ढालने में माहिर हैं। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले विलियमसन को बहुत ज्यादा मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन कुछ ही मैचों में वह अपने बल्ले की धाक जमा चुके थे। हालांकि विलियमसन बल्लेबाज़ी के अलावा एक अच्छे लीडर भी हैं जो महत्वपूर्ण समय पर टीम के सटीक फैसले लेने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में केकेआर उनको अपना कप्तान भी चुन सकती है।
केन विलियमसन
इस सीजन में नीलामी के दौरान जिस खिलाड़ी को सबसे बड़ा बाहुबली माना जा रहा है वह हैं जोफरा आर्चर। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेले गए बिग बैश लीग में अपने हैरतअंगेज़ प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। बिग बैश लीग के 8 मैचों में 14 विकेट झटकने वाले आर्चर बल्ले से लंबे छक्के भी लगा सकते हैं। आर्चर को होबार्ट हरीकेन्स टीम के सबसे शानदार खोज़ माना जा रहा। केकेआर में वेस्टइंडीज़ के दो खिलाड़ी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने इस खिलाड़ी की चर्चा टीम के सीईओ वैंकी मैसूर से जरुर की होगी जो टीम के लिए तुरुप का एक्का साबित हो सकते हैं।
जोफरा आर्चर