आईपीएल का सबसे मज़ेदार टॉस तब देखने को मिला जब मुंबई इंडियंस और रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स के मालिकों की टीम के बीच मुक़ाबला खेला गया। इस दौरान एक तरफ मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी और दूसरी तरफ रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स के मालिक सिद्धार्थ माल्या खड़े थे। टॉस उछालते ही सिद्धार्थ ने हेड्स बोला पर होस्ट ने टेल समझकर आकाश से बात करना शुरू कर दी जिसके बाद सिद्धार्थ ने इस पर आपत्ति जताते हुए होस्ट को बताया कि टॉस आकाश ने नहीं बल्कि उन्होंने जीता है, जिसके बाद एक बार फिर से सिक्का उछालना पड़ा। एक ही गेम में दो बार टॉस होते हुए शायद ही आपने देखा होगा।
