इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के 23वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना टूर्नामेंट में आठवें नंबर की टीम गुजरात लॉयन्स के साथ होना है। भले ही गुजरात का प्रदर्शन इस बार शानदार न रहा हो लेकिन पिछले साल उनके सामने कोई भी टीम टिक नहीं पा रही थी। केकेआर भी नहीं। पिछले सीजन में दोनों ही मुकाबले में केकेआर को गुजरात के हाथों हार ही मिली थी। यादें में आज बात नौवें सीजन के 51वें मुकाबले की जहां ड्वायन स्मिथ की जादुई गेंदबाजी के आगे केकेआर के बड़े बल्लेबाज बेबस हो गए थे।
4 ओवर 8 रन चार विकेट –
आमतौर पर ऐसी गेंदबाजी एक मध्यम गति के गेंदबाज से कानपुर के ग्रीन पार्क पर देखने को नहीं मिलती लेकिन ऐसा हुआ था। गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीसरे गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने जब स्मिथ आए तो केकेआर का स्कोर था 1 विकेट पर 34 रन। पांचवीं ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ मनीष पांडे को स्लिप में कैच कराया। इस विकेट के बाद तो स्मिथ को खेलना किसी भी बल्लेबाज के बस में नहीं था। स्लोअर और बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ स्मिथ हर गेंद के साथ खतरनाक होते गए। पांडे के बाद रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला और फिर शाकिब अल हसन स्मिथ के शिकार हुए। स्मिथ की खतरनाक गेंदबाजी का आलम ये था कि जब टीम के पांच विकेट 61 रन पर पवेलियन लौटे तो उनमें चार विकेट स्मिथ के नाम थे। स्मिथ ने अपने कोटे में सिर्फ 8 रन खर्चे और 18 डॉट बॉल निकाले यानी तीन ओवर में उनकी गेंद पर कोई रन नहीं बने। स्मिथ की इस जादुई स्पेल से केकेआर 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी।
कोहली के पीछे रैना –
टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर स्मिथ पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सुरेश रैना जिन्होंने 65 गेंद में नाबाद 53 रन की शानदार पारी खेल टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। रैना इस मैच में आईपीएल करियर में 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली ने 4000 रन का आंकड़ा पार किया था। तब से दोनों के बीच सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने की जोरादार आज़माइश जारी है।