इंडियन प्रीमियर लीग 2017 का 26वां मुकाबला आज गुजरात लॉयन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। ये मैच असल मायने में दोनों ही टीम के बल्लेबाजी का इम्तिहान होगा। दोनों टीम की ताकत उनकी बल्लेबाजी है। दोनों के पास धाकड़ बल्लेबाजी ही कप्तान की भूमिका में हैं। ऐसे में किंग्स और लॉयन्स में जिसके बल्ले की धार पैनी होगी, वो ही राजकोट में बाजी मार सकता है।
किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार मिली थी। लेकिन उनकी बल्लेबाजी का जलवा इस मैच में भी कायम रहा था। हाशिम अमला और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। इन दोनों के अलावा मनन वोहरा, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा और मार्कस स्टोइनिस का बल्ला भी दम दिखा सकता है।
वहीं गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। कप्तान सुरेश रैना अच्छी फॉर्म में हैं। उनके अलावा ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, आरोच फिंच भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं।
टॉकिंग प्वाइंट्स :
- दोनों टीम ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले हैं। एक-एक बार दोनों को जीत मिली यानी पलड़ा बराबर है।
- किंग्स के स्पिनर अक्षर पटेल ने मैक्कुलम को दो बार, जबकि स्मिथ को एक बार आउट किया है। दोनों के खिलाफ रन भी छह से कम की इकॉनमी से लुटाए हैं।
- शॉन मार्श ने प्रवीण कुमार के खिलाफ 27 गेंद में महज 15 रन बनाए हैं।
- दोनों टीम ने अब तक आईपीएल 2017 में छह-छह मैच खेले हैं। गुजरात ने महज 20 विकेट झटके हैं, जबकि किंग्स ने 26 विकेट।
- गुजरात लॉयन्स में स्टार कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की वापसी के आसार लग रहे हैं। वो आते हैं तो गुजरात की दहाड़ को दम मिलेगा। ऐसे में फॉकनर बाहर होंगे।
संभावित प्लेइंग 11 :
किंग्स इलेवन पंजाब – हाशिम अमला, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण आरोन, ईशांत शर्मा।
गुजरात लॉयन्स – ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, बासिल थम्पी।