वनडे क्रिकेट में कई अनोखे रिकॉर्ड बनते हैं। कभी यहां सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाता है तो कभी 10वें या 11वें नंबर का बल्लेबाज़ अर्द्धशतक जड़ देता है। हम आपके लिए लाए हैं एक दिलचस्प विश्लेषण जिसमें बताएंगे कि वनडे क्रिकेट में 1 से लेकर 11 नंबर तक के बल्लेबजों के सर्वाधिक स्कोर क्या हैं।
वनडे क्रिकेट में नंबर एक पर बल्लेबाज़ी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है। 2015 विश्व कप में वेलिंगटन में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी।
नंबर एक - मार्टिन गप्टिल
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रनों की पारी वनडे क्रिकेट में अब तक कि सबसे बड़ी पारी है। आपको बता दें उन्होंने ये पारी नंबर दो पर बल्लेबाज़ी करते हुए खेली थी।
नंबर दो - रोहित शर्मा
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करना बहुत जिम्मेदारी का काम है। जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री ने नंबर तीन पर आकर बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 194 रनों की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 185 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही नंबर तीन पर खेलते हुए 183 रनों की पारी खेल चुके हैं।
नंबर तीन - चार्ल्स कोवेंट्री
वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर आकर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स के नाम पर है। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट के पहले दो बड़े स्कोर 189 (नाबाद) और 181 रिचर्ड्स के नाम पर ही हैं।
नंबर चार - विवियन रिचर्ड्स
वर्ल्ड कप 2015 में सिडनी में हुए दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच में दक्षिण अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स ने नंबर पांच पर बल्लेबजी करते हुए नाबाद 162 रन बनाए थे। ये वनडे क्रिकेट की नंबर पांच पर खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
नंबर पांच - ए बी डिविलियर्स
वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर छह पर आकर कपिल देव के नाबाद 175 रनों की पारी हमेशा याद रखी जाएगी। वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई इस पारी का विशेष महत्व है क्योंकि कपिल ने न केवल इस पारी से भारत को मैच जितवाया बल्कि टीम में ऐसा आत्मविश्वास भरा कि भारतीय टीम विश्व कप विजेता टीम बनी।
नंबर छह - कपिल देव
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ल्यूक रॉन्ची ने जनवरी 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 170 रन बनाए। ये नंबर सात पर खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है।
नंबर सात - ल्यूक रॉन्ची
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के नाम पर नंबर आठ पर आकर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जून 2016 में नंबर आठ पर आकर नाबाद 95 रन बनाए थे।
नंबर आठ - क्रिस वोक्स
वेस्टइंडीज़ के आंद्रे रसैल ने भारत के खिलाफ जून 2011 में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए। ये नौंवे नंबर जैसे निचले क्रम पर इतनी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है।
नंबर नौ - आंद्रे रसैल
वेस्टइंडीज़ के रवि रामपाल ने दिसंबर 2011 में भारत के खिलाफ 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। निचले क्रम पर वनडे क्रिकेट के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले अधिकतर बल्लेबाज नाबाद लौटे हैं। रामपाल भी इस पारी में नाबाद रहे।
नंबर 10 - रवि रामपाल
नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के नाम पर है। आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2016 में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए थे।
नंबर 11 - मोहम्मद आमिर