दुनियाभर में होने वाली क्रिकेट लीग्स में सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को विश्व कप का होता है। इस टूर्नामेंट की हर एक बात निराली और यादगार होती है। कुछ चीज़ें तो ऐसी हो जाती हैं कि उन्हें इतिहास हमेशा याद रखता है। यादों के इसी झरोंखे से हम आपके लिए अब तक हुए 11 विश्व कप टूर्नामेंट के मशहूर गाने और विज्ञापन लेकर आए हैं। ये क्रिकेट विश्व कप की वो यादें हैं जो कभी भी धुंधली नहीं हो सकती हैं।
हर विश्व कप में दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ खास गीत लिखे और फिल्माए जाते हैं। ये गाने जोश से इतने ओत-प्रोत होते हैं कि टूर्नामेंट में खेल रही सभी टीमों का जोश बढ़ जाता है। इसके साथ ही इस दौरान कुछ खास विज्ञापन भी किए जाते हैं, जो लोगों के मस्तक के पटल पर अपनी गहरी छाप छोड़ जाते हैं। हम आपको यहां क्रिकेट विश्व कप इतिहास के ऐसे ही यादगार गानों और विज्ञापनों से एक बार फिर रूबरू कराने जा रहे हैं। इन्हें देखें और इनका आनंद लें।
#1 Pepsi – Nothing Official About This
यह विज्ञापन यादगार है। इसे विश्व कप के बेहतरीन विज्ञापनों में से एक माना जाता है। इसके माध्यम से पेप्सी ने अपने प्रतिद्वंदी कोकाकोला को बड़ा मैसेज देने का काम किया था। पेप्सी ने ‘Nothing Official About It’ की अपनी टैग लाइन के साथ कई विज्ञापन जारी किए थे। इन सभी में पेप्सी और क्रिकेट के लिए लोगों की दीवानगी को दिखाया गया था। जिसका मजा सभी के लिए ‘A Ha’ रहता है।
#2 Adidas- Bring It On
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को हमेशा क्रिकेट के मैदान पर तोड़-फोड कर करते हुए देखा गया है। लेकिन वो मैदान के बाहर हमेशा शांत देखे गए हैं। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि सचिन जैसा खिलाड़ी कैसे एक चैंपियन बनता है। दरअसल इसमें सचिन ऑफ द फील्ड वर्कआउट करते हुए दिखाई देते हैं। वो भारी वजन उठाते हैं और एक्सरसाइज करते हुए खुद को खेल के लिए तैयार करते हैं। स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास के इस विज्ञापन की टैग लाइन ‘ब्रिंग इट ऑन’ लोगों के अंदर उत्साह भरने का काम करती है।
#3 Come On India Dikha Do
विश्व कप के दौरान बना यह गाना लोगों को खूब पसंद आया था। इसमें संगीतकार शंकर महादेवन ने अपनी आवाज़ दी थी। इस गाने के लिए बनी फिल्म की शुरुआत बेहद रोमांचक तरीके से होती है। मैदान में सन्नाटा छाया होता है। भारतीय टीम मैच हारने वाली होती है। तभी एक युवा आता है और भारतीय टीम से कहता है… Come on India..! इसी के बाद शंकर महादेवन सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए संगीत की शुरुआत करते हैं और सभी खिलाड़ियों में जोश की लहर दौड़ जाती है। इस गीत के बोल इतना उत्साह बढ़ाने वाले होते हैं कि टीम हारा हुआ मैच भी जीत जाती है।
#4 Nike- Bleed Blue
क्रिकेट का जुनून और भारतीय क्रिकेट टीम की परिभाषा समझाने का काम ‘Nike’ के इस विज्ञापन ने किया था। इसमें दिखाया गया है कि क्रिकेटर खेल के प्रति कैसे पूरी तरह से समर्पित होते हैं। वो क्रिकेट खेलने के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग जरियों को चुनते हैं और अंत में अपने अथक प्रयासों के बदौलत मंजिल पर पहुंचते हैं। यह उनके जुनून के प्रति उनकी सच्ची जीत होती है।
#5 Appy Fizz- A cool drink to hang out with
विश्व कप 2007 के दौरान इस विज्ञापन को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसमें दिखाया गया है कि विश्व कप के दौरान एक पेय पदार्थ के साथ भी क्रिकेट प्रेमी अपना क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। इस विज्ञापन में कुछ सोते हुए दर्शकों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही एक इंसान को जगता हुआ दिखाया गया है। वह इंसान जैसे दिखने वाले एप्पी फिज से बात कर रहा है और अंत में एप्पी फिज यह तय करती है कि वह जोर से चिल्लाएगी और शांति भंग करते हुए सभी को जगाएगी।
#6 Nike- Just do it
नाइक का क्रिकेट पर बनाया गया यह विज्ञापन सबसे बड़ा था। इसमें एक तरफ भयानक ट्रैफिक जाम दिखाया जाता है और दूसरी तरफ क्रिकेट खेलने का जुनून दिखाया जाता है। एक बस में बैठी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बस की छत को ही अपनी पिच बना लेते हैं और उसी पर क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं। हालांकि शुरुआत में आम जनता द्वारा इस विज्ञापन को गलत करार दिया गया था। क्योंकि इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया था। लेकिन बाद में सभी लोग इस खेल का भरपूर आनंद उठाने लगते हैं।
#7 Pepsi- Change the game
यह विज्ञापन आपको सीधे तौर से दिग्गज खिलाड़ियों से जोड़ने की ताकत रखता है। इसमें दिग्गज क्रिकेटर अपना सिग्नेचर शॉट खेलते हुए दिखाई देते हैं। मसलन धोनी हेलीकॉप्टर शॉट मारते हुए दिखाई देते हैं। लसिथ मलिंग यॉर्कर गेंद फेकते दिखाई देते हैं। ऐसे ही कई खिलाड़ी अपने जबरदस्त एक्शन में नज़र आते हैं। इस विज्ञापन को उस दौर में काफी पसंद किया गया था।