आगामी 30 मई से क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले का आगाज़ होने जा रहा है। प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इस महासमर के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। इसमें कुल 10 टीमें अपनी दावेदारी के लिए ताल ठोक चुकी हैं। ऐसे में क्रिकेट के माहौल में हुश्न की चर्चा न करना बेमानी होगी। इस मुकाबले में सभी टीमों के दिग्गज अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। इसके अलावा इस समर में अपने हुश्न और सुरीली आवाज़ से लोगों के कानों को सुकून देने के लिए 5 ख़ूबसूरत परियों की जोड़ी भी तैयार बैठी हैं। वो टूर्नामेंट के सभी मैचों में अपनी खूबसूरती के साथ-साथ आवाज़ का जादू बिखेरती नज़र आएंगी। ये 5 हसीनाएं वर्ल्ड कप में छा जाने को बेताब हैं। आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी 5 फीमेल एंकर हैं, जो अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी।
प्रोफेशनल वॉइस ओवर आर्टिस्ट रह चुकी रिद्धिमा इस बार वर्ल्ड कप में रिपोर्टिंग करती नजर आएंगी। वो भारत की इकलौती फीमेल एंकर हैं जो क्रिकेट से पहले बास्केटबॉल की एंकर भी रह चुकी हैं। पेशे से इंजीनियर रिद्धिमा ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर को अपना पेशा चुना। दमदार आवाज़ की धनी रिद्धिमा क्रिकेट विश्व कप को कवर करती नज़र आएंगी।
रिद्धिमा पाठक (Picture Source: Instagram/ridhimapathak)
गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर संजना गणेशन ने पहले मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया। साल 2014 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी संजना स्टार नेटवर्क के लिए वर्ल्ड कप में रिपोर्टिंग करती नज़र आएंगी।
संजना गणेशन (Picture Source: Instagram/sanjanaganesan)
क्रिकेट दुनिया की सबसे बड़ी महिला एंकरों में से एक मयंती लैंगर भारत की तारफ से स्टार स्पोर्ट्स के लिए इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप कवर करेंगी। क्रिकेट जगत में मयंती एक जाना पहचाना चेहरा हैं।
मयंती लैंगर (Picture Source: Instagram/mayantilanger_bb)
बांग्लादेश की टी20 लीग में बतौर एंकरिंग करने वाली पेया जन्नतुल बांग्लादेश की ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं। वो आगामी वर्ड कप में बांग्लादेश टीवी और गाजी टीवी के लिए एंकरिंग करेंगी। इसके अलावा वो कई बांग्लादेशी क्रिकेटरों के साथ ऐड फिल्म भी कर चुकी हैं।
पेया जन्नतुल (Picture Source: Instagram/peya_jannatul)
पाकिस्तान की मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनेब अब्बास भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को कवर करती देखी जा सकती हैं। वो पाकिस्तान टीम से जुड़ी सभी खबरों को पाकिस्तानी दर्शकों तक पहुंचाने का काम करेंगी। उनकी आवाज़ को सुनने के लिए पाकिस्तानी दर्शक बेताब रहते हैं। वो इस वर्ल्ड कप में अपने हुश्न के साथ अपनी आवाज़ का भी जलवा बिखेरेंगी।
जैनेब अब्बास (Picture Source: Instagram/zabbasofficial)
इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019: नई टेक्नोलॉजी से लेकर टेलीकास्ट तक, विश्व कप को ख़ास बना देंगी ये पांच बातें