आईसीसी विश्व कप 2019 शुरू होने में अब से कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस टूर्नामेंट की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और लोगों का रोमांच चरम पर है। प्रतिभागिता करने वाली सभी 10 टीमों के खिलाड़ी इन दिनों कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। कोच अलग-अलग रणनीति बनाने में व्यस्त हैं और विश्वकप कमेटी टूर्नामेंट की तैयारियों में व्यस्त है। सबकुछ एक लय में हो रहा है।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वो सभी इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक 12वें सीजन को खेलकर छुट्टी मना रहे हैं। लेकिन उनमें से कुछ अब मैदान पर वापस दिखाई दे रहे हैं और ट्रेनिंग में लग गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ही देख लीजिए, वो अपने जूतों के कलेक्शन में कुछ नए जूतों को जोड़ने में लगे हुए हैं।
आपको बता दें, ये वो जूते हैं जो रेड कार्पेट पर इस्तेमाल में लाए जाने की बजाए खेल के मैदान में दिखाई देंगे। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने इन नए जूतों का दीदार कराया है। पूमा वन 8 गोल्ड स्पाइक्स कलेक्टर्स एडीशन बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं!
ये क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले सभी स्पाइक्स से अच्छे दिखाई दे रहे हैं। जैसे की आप सभी जानते हैं कि बूट फुटबॉल के मैदान सहित एथलीट जैसे खेलों में इस्तेमाल करने में आते हैं, वैसे ही ये जूते खासतौर से क्रिकेट के मैदान में इस्तेमाल किए जाने के लिए बनाए गए हैं। आईपीएल के दौरान आपने विराट को पूमा के नीले और सफेद वन 8 स्पाइक्स पहने हुए देखा होगा। यही वजह रही कि इन जूतों को सभी ने खूब पसंद किया और खरीदा।
अब इन शानदार क्रिकेटिंग स्पाइक्स की बात करें तो इनकी बात ही कुछ और है। ये बेहद खूबसूरत और लुभावने हैं। इनका सफेद और गोल्डन रंग देखते ही बनता है। वैसे तो आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले जूते बड़े उबाऊ और साधारण से होते हैं। लेकिन विराट कोहली इस धारणा को बदलने का काम कर रहे हैं। पूमा के इस सफेद जूते में गोल्डन रंग की पूमा की पट्टी इसमें जान डालने का काम कर रही है। यही नहीं इसमें नीचे लगे स्पाइक्स भी गोल्डन रंग के ही हैं। ये सभी बातें इस जूते की खूबसूरती को दोगुना कर दे रही हैं। विराट को इन जूतों में खेलते हुए देखना मजेदार होगा। एक भारतीय दर्शक तो यही चाहेगा कि उनके लिए उनकी हर एक चीज़ लकी साबित हो और वो यह विश्वकप जीतकर ही भारत लौटें।