भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स दोनों देशों को मैदान पर जोर-आजमाइश करते देखना चाहते हैं। दोनों देशों के खिलाड़ी भी जब मैदान पर होते हैं, तो अपना सौ फीसदी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल का एक दिन ऐसा भी है, जिस दिन पाकिस्तान कभी भी भारत से भिड़ना नहीं चाहेगा। ये तारीख है 21 मार्च। इस तारीख को जब भी पाकिस्तान भारत से भिड़ा है, उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। 21 मार्च 2004 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर और 21 मार्च 2014 को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर भारत-पाक आमने-सामने आए। दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी।
लाहौर वनडे : साल 2004 में भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर गई। तीन वनडे के बाद भारत 1-2 से पीछे था। चौथा वनडे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला गया। पाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और कप्तान इंजमाम-उल-हक के बेहतरीन शतक (123 रन) के दम पर 293 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने उपकप्तान राहुल द्रविड़ (76 नाबाद) और मोहम्मद कैफ (71 नाबाद) की 132 रन की अटूट साझेदारी के दम पर पांच विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। सीरीज भी 2-2 से बराबर हुई। इसके बाद पांचवां वनडे जीत भारत ने सीरीज भी अपने नाम की।
वर्ल्ड टी-20 : 21 मार्च 2014 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान से भिड़ी। भारत ने टॉस जीतकर पहले पाक को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के इस फैसले को सही साबित किया और पाकिस्तान को 130 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। विराट कोहली 36 रन और सुरेश रैना 35 रन पर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाक से न हारने का सिलसिला भी जारी रखा।
(फोटो क्रेडिट – क्रिकइन्फो)