भारत ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 323 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुई 246 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी। इस साझेदारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने। आइए एक नजर डालते हैं पहले वनडे मैच में बने रिकॉर्ड्स पर….

विराट कोहली (Photo: AFP)
कोहली ने वनडे करियर का 36वां शतक जड़ा। वहीं बतौर कप्तान कोहली के करियर का ये 14वां शतक है। इसके साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के 13 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (22 शतक) के नाम है।

विराट कोहली (Photo: AP)
विराट कोहली ने इस मैच में 21 चौके और 2 छक्के की मदद से 140 रन की पारी खेली और लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 6000 रन पूरे किए। अब विराट से आगे केवल सचिन तेंदुलकर ही है। सचिन के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8720 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

विराट कोहली (Photo: AP)
भारतीय कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का 36वां शतक जड़ा। इसी के साथ टेस्ट (24) और वनडे (36) के शतक मिलाकर कोहली के 60 शतक हो गए हैं। सचिन ने अपने करियर में 60 शतक 426 इनिंग में पूरे किए थे। वहीं कोहली ने यह उपलब्धि 40 इनिंग पहले ही हासिल कर ली।

विराट कोहली (Photo by Dibyangshu SARKAR/ AFP)
कोहली ने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में 2000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिये। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के लगातार तीन साल 2000 से अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। इस सूची में सोरव गांगुली शीर्ष पर हैं उन्होंने लागातार 4 साल एक कैलेंडर वर्ष में 2000 का आंकड़ा पार किया है।

रोहित शर्मा
रोहित ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौकों और आठ छक्कों की मदद से अपना 20वां शतक पूरा करते हुए नाबाद 152 रन बनाए। ये छठा मौका है जब रोहित ने वनडे में 150 से ज्यादा रन की पारी खेली। इसके साथ ही रोहित ने वनडे में 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 5 बार ये कारनामा किया था।