कई ऐसे भी बल्लेबाज़ होते हैं जो जिस देश में जन्में होते से वह वहां की बजाए दूसरे देश से खेलते हैं। क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म और क्रिकेट खेलने का देश अलग-अलग है। आईये जानते हैं ऐसे ही भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेली।
23 अक्टूबर 1900 में मुंबई में जन्मे डगलस ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1296 रन बनाए.
डगलस
24 दिसंबर 1932 को मद्रास प्रेसिंडेंसी में जन्मे कॉलिन कावड्रे ने इंग्लैंड के लिए सौ से ज्यादा टेस्ट मैच खेले और ऐसा करने वाले वो पहले क्रिकेटर थे. कॉलिन ने 114 टेस्ट में 7624 रन बनाए थे जबकि फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से 692 मैच में 42719 रन निकले। उन्होंने 1 वनडे में सिर्फ 1 रन बनाए.
कॉलिन कावड्रे
भारत के दूसरे सबसे बड़े फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का नाम इनके नाम पर ही है. गुजरात के काठियावार में जन्म दलीपसिंह ने इंग्लैंड की तरफ से 12 टेस्ट मैच खेले और 995 रन बनाए। क्रिकेट में हैंड आई कॉबिनेशन के जनक के रूप में इन्हें जाना जाता है।
दलीप सिंह
भारतीय क्रिकेट के जनक के रूप में प्रसिद्ध हुए रणजीतसिंह जी ने अपनी बल्लेबाजी के साथ क्रिकेट इतिहास को बदल कर रख दिया। गुजरात में जन्में रणजीत ने इंग्लैंड के लिए 307 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए करीब 56 के औसत से 24692 रन बनाए, जिसमें 72 शतक और 109 अर्धशतक शामिल हैं।
रणजीतसिंह जी