इन दिनों वेस्टइंडीज में महिला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने शुरुआती 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके इतर टूर्नामेंट में एक ऐसा वाकया हुआ,जिसने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार किसी मैच में लेस्बियन कपल ने न केवल साथ में क्रिकेट खेला बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका टीम की महिला ऑलराउंडर डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप की, जो टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक साथ खेलते नजर आई।
दिलचस्प बात ये है कि इस मुकाबले में इस लेस्बियन कपल ने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मारिजाने कैप ने 38 और निकर्क ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। साथ ही दोनों ने 1-1 विकेट भी झटका। आइये जानते हैं इस लेस्बियन कपल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…..

डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप (Photo: Instagram)
महिला ऑलराउंडर डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप जुलाई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी समारोह में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। क्रिकेट इतिहास की ये पहली महिला शादीशुदा जोड़ी है, जिसने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में एक साथ बल्लेबाजी की।

डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप (Photo: Instagram)
डेन वेन निकर्क ऑलराउंडर होने के साथ-साथ साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान भी हैं। 25 साल की डेन के नाम वनडे में 1946 रन दर्ज हैं। वनडे में वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं और 98 वनडे मैचों में 126 विकेट ले चुकी हैं।

डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप (Photo: Instagram)
डेन वेन निकर्क 71 टी-20 मैचों में 1539 रन बनाने के साथ-साथ 52 विकेट ले चुकी हैं। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका की ओर से 1 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं।

डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप (Photo: Instagram)
दूसरी तरफ मारिजाने कैप ने 96 वनडे मैचों में 1,626 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वह 106 विकेट भी झटक चुकी हैं। वहीं 68 टी-20 मैचों में कैप 726 रन बनाने के साथ ही 50 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।

डेन वेन निकर्क और मारिजाने कैप (Photo: Instagram)
आपको ये जानकर भी हैरान होगी कि मारिजाने कैप और डेन वेन निकर्क ने दो दिन के अंतर पर इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2009 वर्ल्ड कप के दौरान अपना पहला मैच खेला था। निकर्क ने 8 मार्च 2009 को वेस्टइंडीज और कैप ने 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।