आईपीएल का दूसरा सीजन अफ्रीका में हुआ। जगह बदली, लेकिन टूर्नामेंट का रोमांच वही रहा। पहले सीजन की तरह ही ये सीजन भी कई रोमांचक मैच और यादगार प्रदर्शन का गवाह बना। इन्हीं मैच में से एक रहा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स। केपटाउन के मैदान पर कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। राजस्थान का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, लेकिन टीम के सबसे तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान को कोलकाता नहीं रोक पाया। पठान ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 बॉल पर जोरदार 42 रन ठोककर ये तय कर दिया कि राजस्थान की टीम सस्ते में सिमटने वाली नहीं है। रविंद्र जडेजा (22), मैस्करैन्हस (27) और रावत (21) ने भी उपयोगी पारी खेली और राजस्थान ने 150 रन का स्कोर किया।
जवाब में कोलकाता की ओर से क्रिस गेल (41) ने पारी की जोरदार शुरुआत की। मिडल ऑर्डर में सौरव गांगुली ने कमान संभाली। सौरव मैच को आखिरी ओवर तक ले गए, जहां केकेआर को जीत के लिए महज सात रन की दरकार थी। पहली चार गेंद पर छह रन जुटा लेने के बाद आखिरी दो गेंद पर कोलकाता ने सौरव (46) और इशांत के विकेट खो दिए और मैच टाई हो गया।
सुपरओवर में पहले केकेआर ने बल्लेबाजी की। गेल ने लगातार तीन चौके ठोके और सुपरओवर में कोलकाता ने कुल 15 रन जुटाए। लेकिन राजस्थान की ओर से जोरदार बल्लेबाजी कर चुके यूसुफ पठान ने अजंता मेंडिस के खिलाफ चार गेंद में ही मैच का फैसला कर दिया। छक्का, दो रन, छक्का, चौका जड़ यूसुफ ने पठानी अंदाज में राजस्थान को जीत दिला दी। ये आईपीएल में पठान के सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक रहा। रोमांचक जीत दिलाकर यूसुफ ही मैच के हीरो बने।