आईपीएल-8 के क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। एक ओर विराट कोहली तो दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी। जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलना था, ऐसे में मुकाबला बेहद हाई वोल्टेज हो चुका था। धोनी के होम ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आरसीबी पूरे टूर्नामेंट में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के दम पर लगातार अपनी धमक बरकरार रखे थी। लेकिन इस अहम मौके पर इन टॉप-थ्री का बल्ला चूक गया। कप्तान विराट (12) और एबी (1) तो सस्ते में आउट हो गए। बेंगलूरु के लिए ये दोनों झटके काफी बड़े थे। दोनों के विकेट आशीष नेहरा ने चटकाए। गेल (41 रन, 43 बॉल) ने कुछ रन जुटाए, लेकिन काफी सुस्त रफ्तार से। दिनेश कार्तिक (28) और सरफराज खान (31) ने लोअर ऑर्डर में कुछ रन जुटाकर टीम का स्कोर 139 रन तक पहुंचा दिया।
इस स्कोर को बचाने के लिए आरसीबी को गेंदबाजों से कुछ खास करने की उम्मीद थी। यजुवेंद्र चहल की अगुवाई में आरसीबी के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और चेन्नई के किसी बल्लेबाज को ज्यादा देर विकेट पर टिकने नहीं दिया। लेकिन उनकी राह में आ गए मिस्टर क्रिकेट माइक हसी। हसी ने एक छोर संभाले रखा और 46 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। उन्हें ड्वेन स्मिथ (17) और फाफ (21) का कुछ साथ मिला। अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में आखिर बाजी सीएसके के ही हाथ लगी। चेन्नई ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। जबकि आरसीबी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले आशीष नेहरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।